International Cricket Facts
हम सभी का पहला प्यार .. क्रिकेट .. भले ही भारत का राष्ट्रिय खेल न हो लेकिन हर एक हिन्दुस्तानी का दिल क्रिकेट के लिए धडकता है. होश सम्भालने से पहले ही नन्हे हाथो में बल्ला लिए हर कोई बड़े हो कर अगला सचिन , विराट बनने की चाह रखता है. भारत में क्रिकेट एक जूनून है जिसके कारण ही हर धर्म के लोग जातिपात भूल कर एक साथ इसका आनंद लेते है. International Cricket Facts लेख में आज हम आप सभी के लिए लेकर आये है कुछ रोंचक Cricket Facts and Records जिन्हें शायद ही इस से पहले कभी सुना या पढा हो.
International Cricket Facts and Records में हम One day Cricket Records एवं Test Cricket Records दोनों की ही अलग अलग बात करेंगे.
International Test Cricket Facts
क्या आप जानते है .. ?
- आज T20 और T10 जैसे क्रिकेट के फ़ास्ट फॉर्मेट के कारण बोरिंग सा लगने वाला Test Cricket पहली बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में मेलबर्न के ग्राउंड पर खेला गया था जिसमे क्रिकेट के जनक इंग्लैंड को 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
- क्रिकेट के पहले मैच में ही हार का खराब रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली टीम इंग्लैंड के नाम टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज है जो की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1930 में एक पारी और 579 रनों से मिली थी.
- अपने करियर की शुरुआत के बाद लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद लगातार 96 मैच खेले. जबकि लगातार सबसे ज्यादा मैच एलन बॉर्डर ने खेले जिनकी संख्या 153 है लेकिन वह उनके करियर की शुरुआत से लगातार नही थे.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
- क्रिस मार्टिन और बी एस चन्द्रशेखर क्रिकेट इतिहास में दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने करियर में रनों से ज्यादा विकेट लिए. ( क्रिस मार्टिन .. 123 रन और 233 विकेट एवं चन्द्रशेखर .. 167 रन 242 विकेट )
- टेस्ट इतिहास का सबसे पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बर्नरमन ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका था जिसके बाद 165 रनों पर वह रिटायर हर्ट हो गये. साथ ही इसी मैच में टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट इंग्लैंड के थॉमसन के नाम दर्ज हुआ.
- The Wall के नाम से मशहूर महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को हम सभी ने बचपन में अक्सर ही नॉट आउट जाते देखा है लेकिन यदि आप सोच रहे है की वह सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी हैं तो आप गलत है. सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड कर्टनी वोल्श के नाम है जो 185 पारियों में से 61 बार नॉट आउट रहे.
- Universe Boss के नाम से मशहूर खिलाड़ी क्रिस गेल अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते है. ऐसे में क्रिस गेल विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ा है.
- Test Cricket के अभी तक के इतिहास में 8 बल्लेबाज ऐसे है जिन्होंने पूरे 5 दिन बल्लेबाजी की है जिसमे भारत के दो बल्लेबाज रवि शास्त्री और जयसिम्हा भी शामिल है.
Cricket Facts : Video
Cricket Facts Video | Facts About Cricket | International Cricket Facts | Funny Cricket Facts | Cricket Records | Test Match Records | One day Records
- सैफ अली खान के दादा जी यानी इफ्तिखार अली खान पटौदी अकेले ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है.
- इंग्लैंड के W. Rhodes सबसे ज्यादा उम्र में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी है जिन्होंने 52 वर्ष की आयु में सन्यास लिया है.
- इतिहास में दो बार ऐसा भी देखने को मिला है की , टेस्ट क्रिकेट की चारो पारियां ही एक दिन में खेल ली गयी हों.
- पीटर सीडल ने अपने जन्मदिन पर ही हैट्रिक लेकर खुद को नायाब तोहफा दिया.
- L. Hylton विंडीज के एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें मर्डर के जुर्म में फांसी दी गयी.
- जानकार हैरानी होगी , पकिस्तान के गेंदबाज रहे वसीम अकरम का सर्वाधिक स्कोर विश्व के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से ज्यादा है. ( वसीम 257 , सचिन 248* )
- महान क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन अपने करियर में मात्र 6 छक्के ही लगा पाए थे.
- डॉन ब्रेडमैन अपने करियर में सिर्फ एक बार ही स्टंप आउट हुए जो की भारतीय गेंदबाज प्रबीर सेन का सफल जाल था.
- 3rd एम्पायर के द्वारा सबसे पहला आउट सचिन तेंदुलकर को दिया गया.
- मोहम्मद अजरुद्दीन अपने करियर के शुरूआती तीनों टेस्ट में शतक ठोकने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
- सिडनी टेस्ट में ब्रेन लारा द्वारा 277 रन बनाने के बाद उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिडनी रखा.
- क्रिकेट में सबसे पुराना नियम पिच की लम्बाई है जो आज तक नही बदली गयी.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ब्रेंडम मक्कुलम के नाम ( 54 गेंद ) और सबसे तेज अर्धशतक मिस्सबाह उल हक़ ( 21 गेंद ) के नाम दर्ज है.
- टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रेन लारा के नाम दर्ज है जिन्होंने 400 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए सभी को चौंका दिया.
- बापू नन्दकरणी भारत के एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 21 ओवर मेडइन फेंके.
- अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ 100 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है.
- अनिल कुंबले और जिम लेकर दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (15921) , शतक (51) , अर्धशतक (119) , चौके (2060+) और मैच (200) सभी रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है.
Cricket Facts : Video
Cricket Facts Video | Facts About Cricket | International Cricket Facts | Funny Cricket Facts | Cricket Records | Test Match Records | One day Records
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (800) , सबसे ज्यादा बार 5 विकेट (67) और सबसे ज्यादा बार 10 विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंकाई स्पिन्नर मुथैया मुरलीधरन के नाम है.
- Test Cricket में सबसे ज्यादा एवरेज की बात करें तो वह रिकॉर्ड 80 परियों में 99.94 ब्रेडमैन का है. साथ ही सबसे अधिक दोहरे शतक 12 बार ब्रेडमैन के बल्ले से ही निकले हैं.
- एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (28) की बात करें तो ब्रेन लारा और जॉर्ज बेली ने मारे है.
- क्रिकेट इतिहास में सबसे लम्बी साझेदारी कुमार संगकारा और जयवर्धने के बीच तीसरे विकेट के लिए अफ्रीका के खिलाफ हुयी जो 624 रनों की थी.
- किसी टीम के द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जो भारत के खिलाफ 1997 में खेलते हुए 952-6 का बना.
- एक पारी में सबसे कम रनों पर आलआउट होने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम दर्ज है जो 1955 में 26 रनों पर ही बिखर गयी थी.
Cricket Facts Video | Facts About Cricket | International Cricket Facts | Funny Cricket Facts | Cricket Records | Test Match Records | One day Records
तो दोस्तों यह थे कुछ International Test Cricket Facts and Records. आइये अब बात करते है One Day Cricket Facts की लेकिन उस से पहले आपको चौंकाने वाला एक संयोग बता दें , 11/11/11 की सुबह जब घडी में समय 11 बज कर 11 मिनट था तो अफ्रीका टीम को जीत के लिए 111 रन चाहिये थे.
One Day Cricket Facts
क्या आप जानते है .. ?
- यदि आप सोचते है वन डे क्रिकेट में शेन वार्न के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज है तो आप गलत हैं. जानकार हैरानी होगी लेकिन यह रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है.
- पहला एकदिवसीय अंतराष्ट्रिय मैच भी टेस्ट की तरह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1971 में मेलबर्न के ग्राउंड पर खेला गया जिसमे एक बार फिर इंग्लैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
- भारत ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 1974 में इंग्लैंड के साथ अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला जिसमे 4 विकेट से हार नसीब हुयी.
- सौरभ गांगुली क्रिकेट इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें लगातार चार बार Man of The Match से नवाजा गया.
- शहीद अफरीदी के बल्ले से निकली एकदिवसीय सबसे तेज सेंचुरी सचिन द्वारा दिए गये बल्ले से थी.जो उन्होंने वक़ार युनस को उपहार में दिया था.
- भारतीय क्रिकेट की रीढ़ कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय मैच में कोई भी शतक एशिया से बाहर नहीं मारा है.
Cricket Facts : Video
Cricket Facts Video | Facts About Cricket | International Cricket Facts | Funny Cricket Facts | Cricket Records | Test Match Records | One day Records
- पकिस्तान के जादुई स्पिन्नर सैयद अजमल एक भी वनडे मैच में Man of the Match अवार्ड नहीं हासिल कर पाए.
- काफी लम्बे समय तक क्रिकेट खेलने वाले शहीद अफरीदी ने अपने करियर में 398 मैच में कभी भी 100 गेंदे नहीं खेली है.
- मिस्बाह उल हक़ के नाम बिना शतक के सबसे ज्यादा रन ( 5122 ) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
- विंडीज के मायकल होल्डिंग ने अपने करियर में 5473 गेंदों में एक भी वाइड बॉल नहीं फेंकी.
- पकिस्तान के सैयद अजमल ने 1000 ओवरों में एक भी नोबॉल न फेंकने का रिकॉर्ड अपने कब्जे में किया हुआ है.
- वन डे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला जिस समय वह अपना शतक पूरा करने वाले थे क्रिकेट की कई बड़ी वेबसाइट भी ट्रैफिक के कारण डाउन हो गयी थी.
- वन डे में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बावे ( 35 रन ) और सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड इंग्लैंड ( 444-3 ) दर्ज है.
- फिलहाल 2083 खिलाड़ी वन डे क्रिकेट खेल चुके हैं जिसमे से 2073 खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने सचिन के आधे रन भी नहीं बनाए है.
- वसीम अकरम वनडे और टेस्ट दोनों में ही हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी है.
- आलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शहीद अफरीदी एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने किसी मैच में 50 से अधिक रन और 5 से अधिक विकेट 3 बार लिए हों.
- वन डे क्रिकेट में वकार युनस ने 13 बार 5 विकेट या उस से ज्यादा लिए है.
- वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (21) और सबसे ज्यादा लगातार हार का रिकॉर्ड बांग्लादेश (23) के नाम दर्ज है.
Cricket Facts : Video
Cricket Facts Video | Facts About Cricket | International Cricket Facts | Funny Cricket Facts | Cricket Records | Test Match Records | One day Records
- वन डे में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन एक पारी में 264 है जो की रोहित शर्मा के बल्ले से निकले है.
- एक दिवसिय मैच में सबसे ज्यादा चौके सचिन के नाम दर्ज है जिन्होंने 2016 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुचाया है. वहीं शहीद अफरीदी ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने वन डे में सबसे ज्यादा छक्के (351) लगाये है.
- वन डे में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं जिन्होंने 534 शिकार किये है.
- क्रिकेट इतिहास का सबसे लम्बा छक्का शहीद अफरीदी के नाम है जो 157 मीटर का था.
- क्रिकेट में फिलहाल सबसे तेज गेंद शोएब अख्तर द्वारा डाली गयी है जिसकी गति 161किमीप्रति घंटा दर्ज हुयी.
Cricket Facts Video | Facts About Cricket | International Cricket Facts | Funny Cricket Facts | Cricket Records | Test Match Records | One day Records
तो दोस्तों यह थे कुछ One Day Cricket Facts. यदि ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य आपके पास भी मौजूद है तो आप हमें Cricket facts सब्जेक्ट के साथ मेल कर सकते है जिन्हें हम सभी के साथ जरुर साझा करेंगे.