Amazing Facts in Hindi
यह दुनिया रहस्यों का खजाना है आय दिन इसकी कोख से कुछ न कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आते ही रहते है. कुछ गुत्थियां तो देर सवेर सुलझा दी जाती है लेकिन कुछ हमेशा के लिए ही उलझी रहती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ Amazing Facts जो शायद ही कभी आपने पढ़े या सुने हों.
Amazing Facts in Hindi लेख को शुरू करने से पहले आपको बता दें यदि आप भी हमारे साथ कुछ जानकारी साझा या फिर कोई भी लेख प्रकाशित कराना चाहते है तो बेहिचक हमें Amazing Facts सब्जेक्ट के साथ मेल कर सकते है.
Amazing Facts in Hindi
क्या आप जानते है ?
- दुनिया का सबसे बड़ा परिवार कहीं और नहीं बल्कि हमारे ही देश के मिजोरम के गाँव में है जहां जिओना चना की 39 पत्नियां है जिनसे उन्हें 94 बच्चे , 14 बहुएं और 33 पोते पोतियाँ हैं. जिनका घर 100 कमरों का है और 4 मंजिला बना हुआ है.
- एमी डेविडसन नाम की महिला ने अद्रश्य कला के नाम पर एक खाली फ्रेम को खरीदने के लिए 10 हजार डॉलर 2011 में खर्च किये.
- ताइवान में ऐसे रेस्टोरेन्ट भी हैं जहां खाना टॉयलेट सीट जैसे आकार लिए बर्तनों में परोसा जाता है.
- हर किसी पर अपनी धाक जमाने वाले हिटलर को बिल्लियों से बेहद डर लगता था. दरअसल इस बिमारी को एलोरोफोबिया कहा जाता है जिस से तानाशाह हिटलर ग्रसित था.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- बिब्लिकल नाटक के दौरान फांसी के सीन में दो अभिनेताओं ने गलती से सच में फांसी लगा ली थी जिसकी बाद तुरंत ही उनकी मौत हो गयी.
- 1948 में पाकिस्तान के पास कोई भी सरकारी सुविधा नहीं थी जिसके कारण भारतीय रिजर्व बैंक ही पाकिस्तान की मुद्रा छापा करता था.
- विश्व में प्यार का प्रतीक सिर्फ ताजमहल ही नहीं बल्कि ऐसी कई चीजे है जो हमेशा के लिए नायाब है. ऐसा ही कुछ एक शख्स ने अपनी पत्नी की मौत के बाद गिटार के अकार का जंगल बनवा कर किया जिसमे 7 हजार पेड़ लगाये गये.
- Seven years in Tibbat फिल्म में काम करने वाले ब्रेड पिट को चीन में आने से रोक लगा दी गयी जिसके पीछे का कारण दलाई लामा की छवि को दिखाना था.
- विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला पासवर्ड 12345 है.
- यदि आप किसी झूठ बोलने वाले व्यक्ति को पकड़ना चाहते है तो उसकी नाक पकड़ कर देख सकते है. झूठ बोलते समय हमारी नाक गर्म हो जाती है.
- आप शाकाहारी हैं या मासाहारी .. लेकिन हम सभी लोग अपने जीवनकाल में 70 प्रकार के कीट सोते समय ही खा जाते है.
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
- आपको सुनकर शायद हैरानी हो लेकिन चीटियाँ कभी भी सोती नहीं है.
- ठंडे पानी की बजाय गर्म किया गया पानी जल्दी ही बर्फ में बदलता है.
- 92 प्रतिशत लोग सामने वाले की बात समझ न आने पर हँस देते है.
- कोका कोला शुरूआती दिनों में हरे रंग का हुआ करता था.
- चमगादड़ हमेशा ही बाहर निकलते हुए बाएं को मुड़ते है.
- तितलियाँ किसी भी चीज का स्वाद चखने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करती हैं.
- एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की कार पर कभी भी कोई नंबर प्लेट नहीं लगी.
- सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हो गयी थी.