आइये जानते हैं PKMKB Means in Hindi

5

PKMKB Means in Hindi

पिछले कुछ दिनों से PKMKB हैश टैग काफी ट्रेंडिंग में है. ट्विटर हो या इन्स्टाग्राम , फेसबुक से लेकर यू ट्यूब जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस PKMKB हैशटैग और ऐसे ही मीम्स से भरे पड़े है. यदि आप अभी तक नहीं समझ पाए है की असल में यह #PKMKB क्या है तो कोई बात नहीं , इस लेख को पढ़कर आप अच्छे से जान जायेंगे की यह क्या है और क्यों हर जगह ट्रेंडिंग में है.

14 फरवरी को कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से हर जगह पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन हो रहे है. विश्व में हर देश पाकिस्तान को उसकी नीच हरकतों के लिए बुरा भला कह रहा है. जिसके कारण आजकल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े कई हैशटैग ट्रेंडिंग में है जैसे , #PKMKB #PakistanMurdabad #BestToiletPaper #BestToiletPaperInTheWorld #HomoPak #Bhikhari

ऐसे में आप यह तो समझ ही गये होंगे #PKMKB में P का मतलब पाकिस्तान है. मजेदार बात तो यह है की यह टैग इस कदर वायरल है की सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों से भी इस टैग को लोग इस्तेमाल करके पोस्ट और ट्वीट कर रहे है.

सिर्फ #PKMKB ही नहीं बल्कि यदि आप गूगल पर Best Toilet Paper या फिर Best Toilet Paper in the World तलाशते है तो आप पाकिस्तान का झंडा पायेगे. पिछले कुछ समय पहले भी पाकिस्तान इस तरह से गूगल पर Bhikhari कीवर्ड के साथ काफी सर्च हुआ था जिसमे वहां के प्रधानमन्त्री इमरान की तस्वीर भिखारी के रूप में सभी के सामने थी.

गूगल पर Bhikhari सर्च करने पर आ रही पाकिस्तान और इमरान की तस्वीर

PKMKB Means in Hindi

यदि आप अभी भी PKMKB Means in Hindi खोज रहे है तो आइये इन ट्वीटस के जरिये हम आपको बताते है PKMKB Full Form Kya Hai ?

उम्मीद है , अब आप भी बखूबी जान गये होगें PKMKB Kya Hai ? आइये अब नजर डालते है इस से जुड़े कुछ ऐसे ही ख़ास और वायरल हुए ट्वीटस पर.

तो दोस्तों यह थी सोशल मीडिया पर वायरल और ट्रेंडिंग टैग #PKMKB से जुडी जानकारी और कुछ चटपटे ट्वीटस. यदि आपसे भी कोई PKMKB का मतलब पूछ रहा है और आप उसे जबाब दे कर नहीं बता सकते तो आप PKMKB Means in Hindi का लिंक साझा करना न भूलें.

अन्य प्रष्ठ

IPL 2019 Schedule Time Table | IPL Fixtures | IPL News with Panda

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here