ZestMoney Kya Hai ?
आज के दौर में सभी के पास बेहतरीन Phones और अन्य Smart Devices के लाखों विकल्प मौजूद है , हर कोई महंगे से महंगा और दूसरों से शानदार Phone इस्तेमाल करना चाहता है. इस होड़ में कई लोग बिना सोचे समझें एक बार में ही अपनी जेब पर जरुरत से ज्यादा बोझ डाल देते है जिसके बाद उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात देने के लिए Online Shopping Portals जैसे Flipkart , Amazon , Snapdeal ने EMI का विकल्प देना शुरू किया है. हालांकि इस सुविधा का फायदा कुछ नियमों एवं शर्तों के चलते कभी कभी हर कोई नहीं उठा पाता और उस व्यक्ति की समस्या बनी रहती है.
ऐसे में आम व्यक्ति की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए EMI Loan देने वाली कंपनी ने ZestMoney के नाम से ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसमे भारत का कोई भी नागरिक Loan के लिए अप्लाई कर सकता है और यदि वह नियमो के अंतर्गत आता है तो ZestMoney द्वारा एप्रूव किये गये लोन के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है. जिसे बाद में मासिक EMI द्वारा चुकाना होता है. आइये विस्तार से जानते है ZestMoney Kya hai ? और इसके क्या फायदे है ? हम किस तरह इसके लिए अप्लाई कर सकते है ?
यदि आप Moneytap से जुड़े Referral या प्रोमो कोड तलाश रहे है तो Moneytap Referral Code पर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ZestMoney Kya Hai ?
यदि आपके पास Credit Card नहीं है और Online Shopping के लिए आपको EMI द्वारा पेमेंट करने का कोई विकल्प भी नहीं मिल रहा है तो ZestMoney आपके लिए बेहद सहायक सिद्ध हो सकता है. दरअसल , ZestMoney आपको लोन के तौर पर एक निर्धारित राशी जारी करती है जिसके जरिये आप उस रकम में Online कुछ भी खरीद सकते है. बशर्ते आप 18 साल के हों और भारतीय नागरिक हो.साथ ही साथ आपके पास इसके लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
उधाहरण से समझें ZestMoney Kya Hai .. ? मान लेते है यदि कोई स्टूडेंट जिसके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और वह कुछ जरुरत का सामान जैसे लैपटॉप आदि खरीदना चाहता है और रकम एकबार में नहीं दे सकता तो ZestMoney द्वारा वह उस समान को खरीद कर EMI की तरह ही उसका मूल्य धीरे धीरे चूका सकता है. उसे जरूरत है तो बस पैन कार्ड और आधार कार्ड की जिसके बाद कम्पनी उसके हिसाब से एक लिमिट निर्धारित कर देगी और वह छात्र उस लिमिट के अंतर्गत खरीददारी कर पायेगा.
यदि Zest Money की तरफ से आपकी लिमिट 30 हजार निर्धारित की गयी है तो आप 30 हजार तक की खरीददारी ही कर सकते है यदि आपका स्कोर या रिकॉर्ड आगे तक ठीक रहता है यानी कम्पनी के नियमानुसार आप EMI चुकाते रहते है तो कम्पनी आपकी लिमिट को बढ़ा देती है साथ ही कुछ समय बाद आप ZestMoney Personal Loan की भी मांग कर सकते है.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
उम्मीद है अभी तक आप अच्छे से समझ गये होंगे की ZestMoney Kya Hai ? आइये अब आगे बात करते है की Zest Money अकाउंट को कैसे बनाना है और हम कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ?
ZestMoney Account
ZestMoney Account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गये कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से Loan प्राप्त कर सकेगें.
- ZestMoney.In पर जाए या फिर Zest Money गूगल पर सर्च करें जिसके बाद वहां आपको मुख्य वेबसाइट में Check Credit Limit का विकल्प चुनना है.
- Check Credit Limit पर क्लिक करते ही आपसे Email और mobile Number पूछा जायेगा जिसे देते ही आपको वैरीफिकेशन के लिए OTP प्राप्त होगा.
- नंबर वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म होगा जहां आपको अन्य डिटेल्स submit करनी है. ध्यान रहे सभी डिटेल्स आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से मिलती हुयी हों अन्यथा आपकी रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया जायेगा.
- ध्यान दें , आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के आलावा अन्य डॉक्यूमेंट का उपयोग नही कर सकते. बाकी आगे के स्टेप्स में आपसे .. आप क्या करते है ? कितना कमाते है ? मासिक कितना खर्च होता है ? किसके साथ रहते है ? जैसे कुछ सवाल पूछे जायेगे और आप आसानी से उनके जबाब दे सकते है.
- Zest Money में सभी जानकारी के साथ साथ यह भी चेक किया जाता है की क्या आपने इस से पहले कभी कोई लोन लिया है ? उस लोन को आपने समय पर चुकाया है या नही ? या फिर आपका अभी तक का क्रेडिट स्कोर कितना है ? इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही आपका लोन एप्रूव किया जाता है.
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको आपकी लिमिट दे दी जाएगी जिस से आप किसी भी E-Commerce साईट पर जा कर शॉपिंग कर सकते है. यदि आपका पिछला स्कोर ठीक ठाक है तभी आपको ZestMoney से अप्रूवल मिलता है.
ZestMoney Customer Care No
यदि आप किसी भी प्रकार की सहायता के लिए ZestMoney Customer Care No पर कॉल करना चाहते है तो आपके पास ZestMoney Complaints के लिए +91 93434 22556 नंबर मौजूद है.
Is ZestMoney Safe ?
ऐसे में अब सभी के मन में सवाल रहता है की Is ZestMoney Safe ? तो आपको बता दें किसी भी प्रकार के लोन को लेने में फायदे और नुक्सान दोनों है इसे आप अपनी जरुरत के मुताबिक इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए फायदे का सौदा सिद्ध हो सकता है लेकिन यदि आप किसी भी तरह के क्रेडिट कार्ड या लोन को मुफ्त में मिला पैसा समझ के उड़ाने लगते है तो यह आपके लिए जंजाल साबित होगा.
ZestMoney Review
यदि आप हम से Zest Money के बारे में पूछते है .. Is ZestMoney Safe ? क्या यह अच्छा है या बुरा ? तो आपको बता दें , इसे हमने इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन .. कुछ ख़ास दोस्तों ने इसे अपनी जरुरत के मुताबिक लिया है और उनका इस पर ख़ास विश्वास है. हमने यह लेख आपतक जानकारी मात्र के लिए पहुचाया है. किसी भी प्रकार का कदम लेने से पहले आप भी खुद इस पर रिसर्च जरुर कर ले.
तो दोस्तों यह थी ZestMoney Kya Hai ? इसे कैसे Apply कर सकते है ? से जुडी कुछ जानकारी. उम्मीद करते है आपको यह पसंद आई होगी. यदि आपके मन में कोई भी सवाल या दुविधा है तो आप हमें नीचे कमेंटबॉक्स में पूछ सकते है.