Wooplr Kya Hai ?
आज Internet के दौर में हर कोई Online Business शुरू करना चाहता है. सभी Offline Business आज के समय में धीरे धीरे Online हो रहे है. ऐसे में लोग Online Business के लिए अलग अलग तरीके खोज रहे है जिसमे उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है. किसी के पास जानकारी का आभाव है तो किसी के पास Investment का. ऐसे में आज हम बात करेगें Wooplr की जो आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकता है जिसमे आपको कोई भी Investment के बिना ही Online Business का मौका मिलता है.
आइये विस्तार से बात करते है Wooplr Kya Hai ? यह किस प्रकार हम सभी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है.
Wooplr Kya Hai ?
दिन प्रतिदिन आगे बढती Internet की दुनिया में हर कोई अपने Business को भी Online करने की चाह रखता है ऐसे में यदि आपके पास इतना लम्बा चौड़ा बजट या फिर Internet से जुडी ज्यादा जानकारी नहीं है तो भी आप वूप्लर के माध्यम से अपना Online Business शुरू कर सकते है.
दरअसल , वूप्लर एक Online Plateform है जो लोगों को अपने Product प्रमोट करने की Online जगह देता है. यानी आपको प्रोडक्ट भी वूप्लर की ओर से मिलेंगे और आपने Website इत्यादि का भी कोई खर्चा नहीं करना है. आपको सिर्फ वूप्लर पर अपना एक अलग store बना कर प्रोडक्ट लिस्ट करने है और फिर उनका प्रमोशन करना है. जिसके बाद जैसे जैसे आप वूप्लर के प्रोडक्ट बेचते जायेगे उसी हिसाब से आप कमाई करेगे.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
वूप्लर प्लेटफ़ॉर्म के जरिये आप आसानी से Monthly 10 हजार से 1.5 लाख निकाल सकते है. ख़ास बात यह है की वूप्लर की कोई भी कठोर शर्तें नहीं है जिन्हें पूरा करना मुश्किल हो. यदि आप कमाए हुए 100 रूपये भी अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आप उसके लिए भी पुर्णतः स्वतंत्र है.
आज के समय में हम Online Shopping के लिए Flipkart , Amazon , Snapdeal आदि का उपयोग करते है जो सभी E-Commerce साईट है. वूप्लर जैसे ही कई अन्य प्लेटफ़ॉर्म भी मौजूद है जहाँ आप अपने अकाउंट बना कर प्रोडक्ट को बेच कर अपना Business बढ़ा सकते है लेकिन उन सभी में आपको अपने प्रोडक्ट के लिए Investment की आवश्यकता होती है.जबकि वूप्लर पर आपको इस तरह की कोई जरुरत नहीं है.
इतना ही नहीं , यदि आपने वूप्लर पर अकाउंट बनाया है लेकिन आप Products को बेचने में सफल नहीं है तो भी इसमें आपको पूरी तरह नुक्सान नहीं होगा चूँकि वूप्लर की Policy के अनुसार यदि आपके Wooplr Mystore पर 100 लोग आ रहे है तो उसका आपको 10 रूपये अलग से दिए ही जायगे.
उधाहरण के तौर पर यदि आप अपने Wooplr Mystore में 1000 लोगों को विजिट कराते है और उनमे से कोई भी व्यक्ति सामान नहीं खरीदता है तो भी आप गिफ्ट के तौर पर 100 रूपये प्राप्त कर लेंगे. जरूरी नहीं की आप 1000 को ही विजिट कराए तो यह आपको मिले , आप इसे 100 लोगो पर 10 रूपये के हिसाब से भी समझ सकते है.
उम्मीद है , अभी तक आप Wooplr Kya Hai ? अच्छे से समझ गये होंगे. आइये अब बात करते है की Wooplr Login कैसे करें ? या फिर Wooplr Account कैसे बनाये ?
Wooplr Login
यदि आप Wooplr login करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से Online Earning कर पायेगे.
- सबसे पहले आप Wooplr की ऑफिसियल वेबसाइट www.wooplr.com पर जाए , या फिर आप Wooplr Login गूगल में सर्च भी कर सकते है. जिसके बाद आपको Open My Store पर क्लिक करना है.
- जहां आपको Wooplr Login के तीन विकल्प Facebook , Google और Wooplr के मिलेंगे , जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते है.
- Wooplr Login के बाद आपके सामने फॉर्म होगा , जिसमे आपसे आपका मोबाइल नंबर और स्टोर का नाम पूछा जायेगा. आप जो भी Wooplr Mystore Name चाहते है वह यहाँ दे सकते है. जिस से आपको लिंक प्राप्त होगा. वही लिंक आप हर जगह शेयर करेंगे.
- वूप्लर Link के बाद आपको continue करना है जहां आप अब अपने स्टोर के लिए प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करेंगे.
- ध्यान दें , हमेशा ऐसा ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करें जिसे आप अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर्स के साथ शेयर कर पाए कोई भी महंगा प्रोडक्ट न लें जिसे कोई व्यक्ति खरीदने में दिलचस्पी ही न दिखाए. आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक पर ads या फिर Email द्वारा भी प्रोमोट कर सकते है.
Must Watch
तो यह थी वूप्लर से जुडी कुछ जानकारी जिसमे आपने जाना Wooplr Kya Hai ? यह किस प्रकार फायदेमंद है ? और Wooplr Login कैसे करते है ? यदि वूप्लर से जुडी कोई भी जानकारी या सवाल आपके पास मौजूद है तो आप हमें बेहिचक नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है.