Whatsapp New Features
Whatsapp New Features | सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी खबर आग की तरह फैलते देर नही लेती. ऐसे में खबर कितनी सही है या गलत इस बात को जाने बिना ही हर कोई उसे आगे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करने लग जाता है. कई बार इन खबरों में दी गयी तस्वीरों के पीछे इसे जारी करने वालों का फायदा छुपा होता है जैसे उनके किसी ब्रांड का लिंक या कोई चिन्ह जिसे वह दूसरों के सामने लाना चाहते है प्रमोट करना चाहते है.
अपनी मार्केटिंग के लिए अब कम्पनियों ने यह तरीके अपनाने शुरू कर दिए है जिसमे सोशल मीडिया पर कुछ भी ऐसी खबर या हेडलाइन तैयार कर दी जाती है जो सभी को एक बार वह देखने को जरुर मजबूर कर दे.
खैर , कम्पनी के प्रचार के आलावा यह हरकत कुछ शरारती तत्व भी करते है. जैसा की कुछ इस समय व्हाट्सएप्प पर Whatsapp New Features के नाम पर हो रहा है. हाल ही में एक तस्वीर सभी के साथ ऐसी साझा हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है की अब से आपके द्वारा भेजे गये मेसेज की जांच सरकार करेगी साथ ही साथ मेसेज पर अब दो टिक की जगह तीन टिक दिखाई देंगे जो दर्शायेगा की मेसेज सरकार द्वारा जांच लिया गया है या नही.
Whatsapp New Features की इस तस्वीर को देखते ही चिंता करना जायज है. भला किसी की भी व्यक्तिगत जिन्दगी में सरकार या कोई अन्य कैसे दखल दे सकता है. बाबू शोना मोना जान और जानू मैसेज करने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए तो यह Whatsapp New Features अलग ही तूफ़ान है.शायद उन्होंने इस तस्वीर को देख कर अपने नये रास्ते खोजने के लिए अक्ल के घोड़े भी दौड़ा दिए हों. लेकिन .. आपको बता दें इस तस्वीर में जरा भी सच्चाई नही है.
दरअसल , आय दिन ऐसे मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल किये जाते है जिनकी कोई बुनियाद नहीं होती लेकिन आम इंसान इसे सच समझ कर शेयर करना शुरू कर देते है जिसके कारण यह झूठी खबरे फैलना शुरू हो जाती है. इसलिए अब सरकार ने कठोर कदम उठाने का मन बनाया है और ऐसी अफवाहों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से विशेष नियम की बात कही है.
Source : Youtube / ZeeBusiness
अन्य प्रष्ठ :
आइये जूते से सीखते है जिन्दगी का मतलब
क़ुतुबमीनार के ऊपर दिखा उड़ता हुआ इंसान
PORN देखने वालों को लूटते है ऐसे .. हो जाइये सावधान
इन न्यूज़ को पढ़ कर आप भी हो जायेगे हैरान