Whatsapp Jokes in Hindi
आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हँसना सभी लोग भूलते जा रहे है. हर व्यक्ति अपने अपने काम में व्यस्त है. किसी को भी अपने लिए समय नहीं है. एक दौर था जब लोग वक्त निकाल कर हुक्का हाथ में लिए चौपाल जमाते थे लेकिन आज ऐसा सिर्फ कुछ गाँवों में ही दखने को मिलता है. व्हाट्सएप्प और फेसबुक के इस जमाने में लोगो की फ्रेंडलिस्ट तो काफी लम्बी है लेकिन सम्पर्क उनका सगे सम्बन्धियों से भी नहीं.
खैर , Whatsapp Jokes in Hindi में आज हम आपके लिए लाये है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ हिंदी जोक्स जो आपको जरुर गुदगुदाएगे. यदि आप गूगल पर अपने दोस्तों को भेजने के लिए Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Hindi Jokes , Funny Jokes , Santa Banta Jokes in Hindi , Best Jokes in Hindi जैसा कुछ खोज रहें है तो आप ठीक जगह पर है.
Whatsapp Jokes in Hindi
Anup Jalota Jokes
Funny Jokes
आइये शुरू करते है हँसने हँसाने का यह सफ़र.
Joke 1.
गाँव के भोले लोग , शहर की एक बरात में गये.
जैसे ही अन्दर पहुचें तुरंत ही सलाद देख कर बाहर आ गये और बोले ,
अभी तो सब्जी ही नहीं बनी .. कटी धरी हैं !
Joke 2.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
भारत में किसी भी बिमारी का रामबाण इलाज ,
सो जा तू थोड़ी देर .. अपने आप ठीक हो जायेगा !
Joke 3.
मम्मी : बेटा .. जरा पापा को बुलाना.
बेटा पापा से ,
चलो बुलावा आया है .. माता ने बुलाया है.
पापा : जय माता दी !
Joke 4.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
एक मतदाता वोट डालने गया और खड़ा हो गया.
ऑफिसर ने पूछा .. भाई साहब क्या हुआ ?
मतदाता : रात को किसने पिलाई याद नहीं आ रहा.
Joke 5.
एक कंजूस अपनी पत्नी साथ जा रहा था. रस्ते में उसकी पत्नी को प्यास लगी.
बेगम : कम से कम पानी ही पिला दो.
कंजूस : बिरयानी भी ले आऊ ?
बेगम : वाह .. मुंह में पानी आ गया.
कंजूस : बस इसी से काम चलाओ !
joke 6.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
अटल सत्य :
हमेशा , पढाई और जिम कल से शुरू होते है .. सुट्टा और दारु कल से बंद !
joke 7.
ऐसे न मुझे तुम देखो
GST लगा दूंगा ,
पैसे भी चुरा लूँगा तुमसे
TAX भी लगा दूंगा !!
गीत : जेटली , संगीत : मोदी
joke 8.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
पहले कहावत थी ,
काला कलूटा बैंगन लूटा !
अब कहावत है ,
अनूप जलोटा मक्खन लूटा !
joke 9.
विवाह के बाद अवैध सम्बन्ध अपराध नहीं : कोर्ट
देश को टैक्स में छूट चाहिये थी .. सेक्स पर मिले जा रही !
joke 10.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
अनूप जलोटा ने सभी के सामने समस्या यह खड़ी कर दी है की ..
सोचना पड़ता है , उम्र कम बताये या ज्यादा !
joke 11.
सुबह सुबह भजन गुनगुना रहा था ,
तभी जोर से आवाज आई
ज्यादा Anup Jalota बनने की कोशिश न करना !
joke 12.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
पूछना था ,
ये जो 68 की उम्र में 28 का जो मॉडल Anup Jalota ने लिया है
इसे खुद चलायेगे या वह ड्राईवर रखेंगे ?
joke 13.
किस्मत और जुगनू कभी भी चमक सकते है ,
इसका अद्भुत उधाहरण Anup Jalota हैं !
joke 14.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
3 शादी कर चुके Anup Jalota अपने से 37 साल छोटी लडकी के साथ बिग बॉस के घर में रहेंगे.
तुम पूछ रहे हो अच्छे दिन कब आयेगे ?
joke 15.
आप नोटा नोटा करते रह गये
अच्छे दिन Anup Jalota ले गये !
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
joke 16.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
सुना है , Anup Jalota से प्रभावित हो कर कई लोगों ने अपने हारमोनियम से धुल हटाना शुरू कर दी है.
joke 17.
सोचता था ,
Anup Jalota ने जिन्दगी भर भजन गाये भगवान् ने उन्हें क्या दिया ?
जबाब जोरदार मिला !
joke 18.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
पत्नी : कहाँ जा रहे हो ?
पति : भजन संध्या में.
पत्नी : चुप चाप दोस्तों साथ दारु पीने बैठ जाओ , भजन गाये तो समझ लेना !
joke 19.
भगवान जिन औरतों को खूबसूरती देते हैं
उनके पतियों को गंजापन देना नहीं भूलते !
joke 20.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
निर्मल दरबार ,
व्यक्ति :मेरी शादी नहीं हो रही .. क्या करूं ?
बाबा : तस्वीर किसकी देखते हो ?
व्यक्ति : नरेंद्र मोदी की.
बाबा : बस वहीं कृपा रुकी हुयी है , Anup Jalota की देखा करो !
joke 21.
इतिहास गवाह है ,
जब भी कोई साल आया है .. एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया है !
joke 22.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
लडके लडके प्यार करें , लडकी लडकी गौना
ज़माना जाए भाड़ में .. कहीं बिछाओ चतौना !
#377 #497
joke 23.
एक नयी दुआ
जा तेरा बुढ़ापा .. Anup Jalota जैसा हो !
joke 24.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
सारा system ही लुल हो गया है ,
लडके आंटी पटा रहे है और लडकियाँ अंकल !
#Anup Jalota
joke 25.
Anup Jalota की गर्लफ्रेंड को तो देख लिया ,
MDH वाले ताऊ की भी देख लूँ तो तीर्थ हो आऊ !
joke 26.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
मत परवाह कर उम्र की , आ पहन ले मेरे इश्क का मुखौटा
तू बन जा मेरी मुहब्बत , मै बन जाऊ तेरा Anup Jalota !
joke 27.
ऐसी लागी लगन
Jalota हो गये मगन
वो तो छोटी छोटी लडकी पटाने लगे … !!
खूब गाये भजन
फिर भी सम्भला न मन
वो तो खुद ही रास रचाने लगे … !!
joke 28.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
एक सवाल ,
Anup Jalota की गर्लफ्रेंड उन्हें बाबू बोलती होगी या बाबूजी ?
joke 29.
घर वाले बोलते थे , भजन किया कर अच्छा फल मिलता है.
Anup jalota को देखा तो विश्वास बढ़ गया !
” ऐसी लागी लगन .. सबको हो गयी जलन ”
joke 30.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
Anup Jalota की अपार सफलता को देख
अब Honey Singh और Badshah भी भजन गायेगे !
joke 31.
आज का ज्ञान ,
जवानी में इतने पुण्य करो की …
बुढ़ापा Anup Jalota बन जाए !
joke 32.
( Whatsapp Jokes , Anup Jalota Jokes , Funny Jokes )
NICE PIC लिखने से लडकी नहीं पटेगी
कभी भजन भी गा के देखिये !
joke 33.
एक आवश्यक सूचना ,
हमारे तीनों बेटे .. डीजल पेट्रोल और रुपया हमारे नियंत्रण से बाहर है !
: विकास के पापा
तो यह थे कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Anup Jalota Jokes. उम्मीद करते है आपको पसंद आये होंगे. यदि आप के पास भी ऐसे ही कुछ मजेदार Jokes का संग्रह है तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते है.
[…] Whatsapp Jokes in Hindi | Anup Jalota Jokes | Funny Jokes […]