हिंदू धर्म, या कहें हमारे भारत देश की संस्कृति ने विवाह जैसे शुभ कार्य में हमेशा ही ईश्वर को पहला स्थान दिया है जिसमें सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद के साथ साथ अग्निदेव को साक्षी मान कर 7 वचनों के अनुसार गृहस्थ जीवन की ओर कदम रखा जाता है। यह परंपरा एक-दो पीढ़ीयों से नहीं बल्कि युगों से चलती आ रही है जिसे हम सभी अपने बडे बुजुर्गों या ऋषि मुनियों से गहराई में जान सकते है।
लेकिन, आज के Social Media या कहें दिखावे की दुनिया में यह परम्परा कहीं न कहीं जाने अनजाने पीछे छूटती जा रही है। किसी को अपनी शादी में महँगे से महँगा ढोल तो किसी को बड़ा DJ लगवा कर अपनी शान बढ़ानी है, कोई अपने budget से बाहर जा कर हॉल के सजावट पर खर्च कर रहा है तो किसी का ध्यान बारातियों का स्वागत कौन सी Whisky – Scotch से करना है इस बात पर है।
आज के इस ब्लॉग Wedding In Vrindavan में, हम आपके साथ किसी और का नहीं बल्कि अपना खुद का अनुभव साझा करेंगे तो ऐसे में यदि आप भी Temple Wedding या फिर Simple Marriage के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहद सहायक होगा।
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको अपने बारे में थोड़ा सा बता दूँ। मैं Blogger Ashish Arora हूँ। 2016 से 2018 तक online field में काफ़ी कोशिश करने के बाद भी जब कुछ भी हासिल नहीं हो रहा था, तो ऐसे ही अचानक दोस्तों के साथ एक दिन Vrindavan के Shri Bankey Bihari Mandir में जाने का plan बना।
मुझे बहुत अच्छे से ध्यान है, वहाँ जा कर Bihari Ji के सामने आँखों में आंसू और सिर्फ़ काम को लेकर प्राथना थी। कोई शायद ही विश्वास करें लेकिन उस दिन के बाद 2019 से online field में ही वह काम बढ़ना शुरू हुआ और नए रास्ते खुलते दिखायी देने लगे। जिसके बाद से Bihari Ji में मेरा विश्वास बढ़ता चला गया और उनके आशीर्वाद से कुछ रुपए से शुरू हुआ सब कुछ कब करोड़ में पहुँच गया पता ही नहीं चला।
ऐसे में अब आगे जीवन का महत्वपूर्ण कदम विवाह का था जिसे मैं और मेरा परिवार हमेशा से Vrindavan में Bihari Ji के चरणों में ही लेना चाहते थे। हालाँकि यह मुख्य मंदिर Shri Bankey Bihari में सम्भव नहीं हुआ लेकिन आइए मैं आपको बताता हूँ किस तरह आप भी Vrindavan में शादी या सगाई कर सकते हैं।
जब हमें पता चला की Shri Bankey Bihari में फ़िलहाल रस्म सम्भव नहीं तो हमने फ़ैसला किया निकट की धर्मशाला Shri Harmilap Prem Niketan में ठहरने का और वहाँ के मंदिर में ही Shri Radha Rani और Bihari Ji के समक्ष अपनी सभी रस्मों को करने का जिसमें वहाँ के पंडित जी और Manager ने हमारा पूर्ण सहयोग दिया और हमें अच्छे से समझाया की किस प्रकार से सभी आवश्यक सामिग्री की व्यवस्था करनी हैं।
शुभ महूर्त व तारीख़ इत्यादि के बारे में भी हमें सभी जानकारी Shri Harmilap Prem Niketan के पंडित जी ने ही दी जिसके बाद Bihari Ji के चरणो में 14/02/2024 को सगाई की रस्म बेहद अच्छे से सम्पन्न हुयी।
यदि आप इस ब्लॉग तक आएँ है तो शायद Google पर आपकी तलाश Wedding Venues In Vrindavan Mathura कुछ इस तरह की रही है। आइए बात करते है कुछ मुख्य बिंदुओ पर :
- क्या कोई भी व्यक्ति Shri Harmilap Prem Niketan जा सकता है ?
जी, धर्मशाला या मंदिर में किसी भी प्रकार की रोक-टोक नहीं है बशर्ते हम ईश्वर के समक्ष जाने की स्थिति में हो यानी गुट्खा पान तम्बाकू इत्यादि के बिना।
- आप किस तरह Shri Harmilap Prem Niketan तक पहुँच सकते है ?
यदि आप भी Shri Harmilap Prem Niketan में अपनी किसी रस्म को करना चाहते हैं तो यह Bankey Bihari Mandir से बेहद निकट स्थित धर्मशाला है जहां जा कर आप Manager या पंडित जी से बात कर सकते है साथ ही +91-8393963435 उनका मौजूदा नंबर है।
- Shri Harmilap Prem Niketan में कितना खर्चा आएगा ?
धर्मशाला में रुकने का खर्च बेहद ही कम है या कहें न के बराबर है, आप अपनी इच्छा के अनुसार पंडित जी एवं मंदिर में दान कर सकते है।
- धर्मशाला में कितने लोग जा सकते है ?
हमारी रस्म के समय 35 लोग मौजूद थे यदि आप इस से ज़्यादा या कम है तब भी धर्मशाला में अच्छी व्यवस्था है।
हालाँकि Wedding venues in Vrindavan Mathura यदि देखा जाए तो काफ़ी विकल्प मौजूद हैं लेकिन यदि आप बिलकुल ही Simple Wedding या किसी रस्म का सोच रहे हैं तो आप भी हमारी तरह plan कर सकते है।
इसी के साथ यदि आपके और भी सवाल Marriage In Vrindavan Temple को लेकर है तो आप comment box में बेहिचक पूछ सकते है।