रैली में Virat Kohli को बुलाने के नाम पर धोखा , पोस्टर में असली दिखाकर नकली बुलाया

1

Virat Kohli as a Chief Guest

आपने नेताओं को चुनाव जीतने के बाद अपने किये गये वादों से मुकरते तो हमेशा ही देखा होगा. यह कोई नयी बात नहीं की नेता अपनी कही बात से मुकुर जाए या यूँ कहे की अपने द्वारा किये गये वादे से हट जाए. लेकिन आप उस नेता को क्या कहेंगे जो चुनाव से पहले की रैली में ही गढ़बढ़ घोटाला कर दे.

महाराष्ट्र में एक नेता ऐसे ही सामने आये जिन्होंने अपनी जनता से चुनाव प्रचार के दौरान रैली में भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli के शामिल होने की बात कही. जिसे लेकर जनता काफी उत्साहित दिखी. लेकिन जब जनता के सामने असलियत सामने आई तो सभी का पारा सांतवे आसमान पर पहुच गया और उस नेता का यह चुनाव प्रचार का तरीका उनके लिए ही उल्टा साबित हो गया.

पोस्टर्स को देख कर इक्कठी हुयी भीड़ ने जब Virat Kohli की जगह उनके हमशक्ल को देखा तो चुनाव से पहले ही सभी की आँखे खुल गयी. जिसके बाद इस खबर ने काफी सुर्खियाँ बटोरी और सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गयी.

यह भी देखें :

Funny Photoshop Pictures को देख आप हंसते हंसते हो जायेगे लोटपोट

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here