Viral Video : क्या वाकई टूट रहा है चाइना का यह ब्रिज ?

0

Viral Video :

कुछ रास्ते दिलचस्प होने के साथ साथ इतने खतरनाक भी होते है की हौसला रखने वालों की भी चीखे निकल जाए. ऐसा ही पहाडो के बीच समुद्र के किनारे कांच से बना चीन में यह पुल अच्छे अच्छे व्यक्ति के आंसू निकल देता है . लेकिन अभी तक इसकी बनावट और ऊचाई देख कर डरने वालों की बात अलग थी अब तो यह पुल साक्षात् मौत के दर्शन क़रा रहा है.

हम लाये है आपके लिए एक ऐसा ही विडियो जिसे देख कर ही हवा टाइट हो जाएगी. लेकिन साथ ही साथ यह विडियो देख कर आप इस पुल को लेकर रोमांचित भी हो उठेगे.

source : Youtube / CGTN

बता दें कि यह पुल पिछले साल चीन के हेनांन और हेबेई प्रांत के शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में खोला गया था जिसके बाद से यह पुल सुर्खियाँ बटोरने लगा.

हालाकि यह एक प्रैंक विडियो है जिसे CGTN ने साफ़ किया है की इसे कंप्यूटर ग्राफ़िक्स द्वारा टूटता हुआ दिखाया गया है.

 

ये भी देखें :

 

Mobile Games के नशेड़ियो के लिए बडी खबर ..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here