Viral Shayari on Media
यदि आप हिंदी शायरी पसंद करते है तो यह पोस्ट आपके लिए है. आज हम आपके लिए लाये है Social Media पर Viral हो रहीं शायरी जिन्हें Er. Rishab Gupta ने शब्दों में पिरोया है.
……………………………………..
काफ़िर बने फिरते रहे सजदे कभी मांगे नहीं ,
आज उनको खुदा मान लिया है ,
अब सोचते है दुआओं में खुदा को किस्से मांगे .. !!
……………………………………..
बहुत रात हो गयी है , चलो जनाब सो जाते है ,
अपनी एक नयी दुनिया भी तो बनाना है ,
बहुत उम्मीद से सोया होगा .. उनके ख्वाबो में भी तो आना है .. !!
……………………………………..
काश वो ये समझ पाते ,
की कमबख्त इस ‘ काश ‘ से रोज .. कितना लड़ते है हम .. !!
……………………………………..
न जाने कितने आशियाने बद्लेगे ,
एक आशियाना अपना बनाने के लिए ,
शायद फिर उतनी जिन्दगी न बचे .. उस आशियाने में बिताने के लिए .. !!
……………………………………..
की सारी रात बैठ कर यूँही धुंआ उड़ाता रहा ,
पर ना जाने क्यूँ सारा धुंआ सिर्फ एक उनका ही चेहरा बनाता रहा .. !!
……………………………………..
हर आईने में उनका चेहरा साफ़ नजर आता था ,
जिनका नाम हमारे नाम से पहले लिखा जाता था ,
पर अब तो हर आईने में अपना चेहरा भी धुंधला नजर आता है ,
जब से सुना है वो अपने नाम के आगे से हमारा नाम मिटा रहा है .. !!
……………………………………..
कब से काफिर बना फिर रहा था
आज कल दुआए मांग रहा है
सोचता है दुआओं से पा लेगा उसे जिसे आजकल मोहब्बत कर रहा है .. !!
……………………………………..
इजहार किया भी तो था हमने अपनी मोहब्बत का उनसे ,
वो क्या हुआ लफ्ज़ जो थोडा बहक गये थे ,
जनाब आप देखते उनकी निगाहें , आप न बहक जाते तो कहते ,
और उन्होंने बड़े प्यार से कह दिया .. जनाब आप तो नशे में है कुछ भी कह देते है .. !!
……………………………………..
एक मुद्दत से चल रहा था ये सिलसिला इस गुफ्तगू का ,
पर मिजाज़ तो देखिये जनाब इस वक़्त का ,
जब वक़्त आया उनपे हक़ जताने का ,
उन्होंने बड़े प्यार से कह दिया .. जनाब हम आबरू किसी और की है .. !!
……………………………………..
Viral Shayari on Media पोस्ट Rishab Gupta के शायरी संग्रह से लिया गया है .. यदि आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.
ये भी देखें :