Viral Funny Media
Viral Funny Media | आज के समय में सोशल मीडिया ने सभी की जिन्दगी में काफी गहरी जगह बना ली है. ऐसे में आय दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है. लोग तरह तरह की फुलझड़ियाँ छोड़ते ही रहते है जिन्हें देख कर सभी का मनोरंजन होता है.
नये नये शोध भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है ऐसा ही कुछ फिलहाल वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स मुर्गे से ज्यादा और जिराफ से कम अपनी गर्दन का उपयोग करते दिख रहा है. जिसे सोशल मीडिया ने बगुला डांस का नाम दिया है.
अभी पिछले दिनों ही मध्यप्रदेश के एक अंकल अपने डांस के दम पर ही रातों रात स्टार बन गये थे. आइये एक नजर डालते है अब इन जनाब के बगुला डांस पर.
यह भी देखें :
Cheating in Exams | नकल में गुजरात ने छोड़ा यूपी और बिहार को भी पीछे
[…] […]