Video : आप इन Super Humans को देख कर चौंक जायेगे

1

Five Indian Super Humans :

 

क्या आप सुबह शाम रात कांच खा सकते है ? क्या आप बंदरो की तरह उचाईयो पर चढ़ सकते है ? क्या आप अपने शरीर को बिजली के हवाले कर सकते है ? क्या आप 70 सालो तक बिना कुछ खाए पिए रह सकते है ? या फिर आप में कुछ ऐसा दिमाग है जिस से आप हर तरह की गुणा भाग सेकंड्स में कर सकते हो ?

 

शायद इस सभी का जबाब आपका नहीं में होगा. लेकिन कुछ इन्सान ऐसे है जो यह काम कर सकते है. जी हाँ .. चौकिये मत हम झूठ नहीं बोल रहे है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ Super Humans के बारे में बतायेगे जो यह चौकाने वाले कारनामे करते है. कोई खाने में कांच चबाता है तो कोई बंदरो की तरह इमारतो पर चढता है. किसी को बिजली के झटके महसूस नहीं होते तो एक बाबा ऐसे भी है जिन्होंने 70 सालों से कुछ खाया पीया नहीं है. गणित की बात करे तो हर student को सबसे ज्यादा चिढ भी शायद गणित से ही होती है लेकिन एक महिला ऐसी भी है जो कंप्यूटर से भी तेज सवालों के जबाब देती है. इसलिए यह सभी Humans नहीं , Super Humans है.

आपकी मुलाकात इन सभी Super Humans से इस चौकाने वाली विडियो में होगी. कृपया विडियो को पूरा देखे और पसंद आये तो यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

 

source : Youtube / FundaCurry

 

इस विडियो पर हमारा किसी भी तरह का अधिकार नहीं है यह सिर्फ आप तक जानकारी पहुचाने के नजरिये से लिया गया है.

ये भी पढ़े :

 

इस Luxury Water के लिए करोडपति को भी लेना होगा लोन

Most Expensive Whiskey | दुनिया की सबसे महंगी शराब

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here