Unique Marriage Video | जब रोलर पर चढ़ कर दुल्हन लेने निकला दूल्हा

0

Unique Marriage Video

अपनी शादी को यादगार बनाने का सपना हर कोई रखता है. इसके लिए लोग तरह तरह के काम भी करते है, कोई लाखो करोडो रूपये बेहतरीन सजावट पर खर्च करना पसंद करता है तो कोई लाजबाब खाने पर. कई लोग बारातियों का स्वागत राजा महाराजाओं के अंदाज से करते है तो कुछ जगह दूल्हा ही अपने अंदाज को निराला बना लेता है. ऐसी ही एक विडियो आज हम आपके लिए Unique Marriage Video लेख में लेकर आये है जिसमे एक दूल्हा घोड़ी , लक्ज़री कार पर नहीं बल्कि रोड पर चलने वाले रोलर के ऊपर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने पहुँच गया.

Unique Marriage Video में दिख रहा है की रोलर को पूरी तरह से फूलों से सजाया गया है. जिसपर लाइट इत्यादि के साथ साथ दूल्हा दुल्हन का नाम भी लिखा है.

दूल्हे के इस अंदाज को देख लोगो का हुजूम इकठ्ठा हो गया और सभी लोग इसे अपने कैमरा में कैद करने लगे. देखते ही देखते यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.

यह विडियो पश्चिम बंगाल के शहर नादिया की है जिसमे पता करने पर दूल्हे का नाम अरका पात्रा सामने आया है. ख़ास बात यह है की अरका ने बात चीत के दौरान बताया , वह हमेशा से ही अपनी दुल्हन को किसी विंटेज कार में लाना चाहता था लेकिन विंटेज कार न मिलने पर उसने रोड रोलर के बारे में सोचा. जो की दूसरों से अलग और काफी सस्ता रहा.

दूल्हे की इस एंट्री को दुल्हन ने भी काफी पसंद किया. आइये देखते है social media पर वायरल होने वाला Unique Marriage Video.

#রোড_রোলারে_বিয়ে ???কার বিয়েতে হবে এইটা ???https://www.sangbadpratidin.in/bengal/man-came-for-marriage-in-road-rollerhttps://zeenews.india.com/bengali/photos/groom-comes-in-road-roller-at-krishnagar-244514https://www.khaboria24.com/trend-news/the-elephant-not-to-fly-roller-rode-to-get-married/

Posted by Rintu Ray on Sunday, 27 January 2019

तो इस विडियो को देखने के बाद आपका क्या प्लान है यह हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

अन्य प्रष्ठ

24 Carat Gold की आइसक्रीम का क्या करेंगे आप ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here