Unbelievable Facts About Modi
Unbelievable Facts About Modi | भारत के वर्तमान प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम हर किसी की जुबान पर रहता है और इसमें कोई शक नहीं की उनके साथ खड़े होने वालों से ज्यादा संख्या उनके विरोधियों की रही है लेकिन चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफ़र नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार तय किया है वह हर किसी के लिए एक मिसाल है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद कई बड़े और चौंकाने वाले फैसले लेने वाले मोदी ने विश्व में अन्य देशो के सामने भारत की छवि को काफी मजबूत बनाया है. ऐसे में यदि आप मोदी के विरोधी भी हैं तो भी आप इस बात से इनकार नहीं कर पायेगे की कई चीजे अन्य देशो से बात चीत के दौरान मोदी काल में भारत के पक्ष में गयी है.
खैर .. राजनितिक खीचातानी को छोड़ते हुए हम आपके लिए लाये है Unbelievable Facts About Modi विडियो जिसमे आप मोदी से जुड़े कुछ तथ्य ऐसे जानेगे जो शायद आपने पहले कभी न सुने हों.
Source : Youtube / RE-research
[…] Unbelievable Facts About Modi | मोदी की असलियत […]