Tauba Tauba Viral Video
Tauba Tauba Meme | पडोसी मुल्क के खिलाड़ी हों या फिर नेता, आय दिन कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते है की खुद ही विश्व में हंसी का पात्र बन जाते है. हम सभी जानते है पाकिस्तान का अंग्रेजी भाषा में हाथ कितना मजबूत है जिसके लिए उनके खिलाड़ी और नेता हमेशा से ही ट्रोल होते आये है लेकिन Tauba Tauba लेख में आज हंसी का पात्र उनके नेता या खिलाड़ी नहीं बल्कि समाज को आयना दिखाने के काम करने वाले उनके न्यूज़ रिपोर्टर है.
14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से तनाव का माहौल है. हर हिन्दुस्तानी का खून पाकिस्तान की इस नीच हरकत का बदला लेने के लिए खौल रहा है. हालाँकि भारत की वायु सेना ने 26 फरवरी को जबाबी कार्यवाही में 300 आतंकियों को मार गिराया लेकिन शहीदों के बलिदान और उनके परिवारजनों के एक एक आंसुओ का हिसाब लेना अभी बाकी है.
विश्व में पाकिस्तान को हर जगह से गालियाँ मिल रही है, हर कोई पाकिस्तान से किनारा करता दिख रहा है. यहाँ तक की चीन के भरोसे बैठे पाक को वहां से भी लानत ही मिली है. भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए जल संधि के साथ साथ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन लिया है जिसके बाद से कंगाल पाकिस्तान को अब व्यापार करने के लिए काफी दाम चुकाने होंगे. इतना ही नहीं भारत के किसानो ने भी सब्जी और फलों को वहां भेजने से साफ़ इनकार कर दिया है जिसके बाद से ही पाकिस्तान में भूखमरी के हालात है.
यदि आप गूगल पर Tauba Tauba Meme या फिर Tauba Tauba Viral Video जैसा कुछ तलाश रहे है तो आज हम आपको इस लेख में बताते है की तौबा तौबा विडियो क्या है और यह सोशल मीडिया पर इतना क्यों वायरल हो रहा है.
दरअसल तौबा तौबा विडियो एक पाकिस्तानी न्यूज़ रिपोर्टर का है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर खासा वायरल है. जिसके अंदाज से ही आप पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा लगा सकते है.
Tauba Tauba Must Watch
They don’t have Tomato to eat but speak of Bombing India!! Hahhahahahha
Tauba,Tauba pic.twitter.com/WaUHWCl2Pj— Chakravarty Sulibele (@astitvam) February 23, 2019
उम्मीद है अब आप बखूबी समझ गये होंगे की तौबा तौबा विडियो या फिर सोशल मीडिया पर हर जगह Tauba Tauba Meme क्यों चर्चा में है. यह पहला मौका नहीं है की कोई पाकिस्तानी न्यूज़ रिपोर्टर इस प्रकार से हंसी का पात्र बना हो. इस से पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ी, नेता और रिपोर्टर अपनी हरकतों से सभी को गुदगुदाते आये है. आइये देखते है ऐसी ही कुछ विडियो :
रुकिए .. रिपोर्टस के बाद आइये अब एक नजर डालते है पाकिस्तानी नेताओं पर.
खैर , पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तो आप और हम काफी नजदीक से जानते है. आखिर Inshahallah Boys played well कहते कहते पाकिस्तान क्रिकेट की कई पीड़ियाँ निकल गयी.
इतना ही नहीं , पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने में गूगल भी पीछे नहीं है. यदि आप गूगल पर Bhikhari शब्द सर्च करते है तो आप पकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान की तस्वीर पाएंगे साथ ही यदि आप Best Toilet Paper in The World तलाशते है तो पाकिस्तान मुल्क का झंडा आपके सामने होगा.
[…] यदि आप गूगल पर Tauba Tauba Meme या फिर Tauba Tauba Viral Video जैसा कुछ तलाश रहे है तो आज हम आपको इस लेख में बताते है की तौबा तौबा विडियो क्या है ? […]
[…] […]