Tandoor Chaye
Tandoor Chaye | ” चाय ” या ” चा ” के शौक़ीन आपने बहुत बड़े बड़े देखें होंगे. कई लोग़ तो चाय की चुस्की लेने के बाद ही सुबह नींद से बाहर आते है. वहीं कई लोग ऐसे भी होते है जिन्हें कभी भी किसी भी समय चाय के बारे में पूछ लीजिये .. जबाब हाँ ही मिलेगा.
इलायची , मसाला , अदरक वाली चा और भी पता नही क्या क्या आपने चाय के प्रकार सुने या जरुर चखे होंगे. चाय को पूर्वज मान कर यदि आज के जमाने की बात कर लें तो चाय की बिरादरी में लेमन टी , ग्रीन टी , ब्लैक टी आदि नाम के नये मॉडर्न बच्चे आ गये है. लेकिन क्या आपने Tandoor Chaye का नाम सुना है ?
जी हाँ , आज हम बात कर रहे है चाय के विशेष प्रकार की ” Tandoor Chaye ” जो शायद ही आपने कभी सुनी हो. लेकिन इसे जिसने भी चखा है वह इसका दीवाना हो गया और इसे पीने के लिए लोग लाइन में लग कर अपनी बारी का इन्तेजार करते है.
अन्य प्रष्ठ :
https://hindipanda.com/amazing-adult-facts-hindi/
[…] क्या आपने ली है कभी Tandoor Chaye की चुस्खी ? […]