Stupid Things in Love | प्यार के नाम पर इस हद तक पहुँच जाते है लोग

1

Stupid Things in Love

Stupid Things in Love | सदियों से लोग प्यार को शब्दों में बयाँ करने की कोशिश करते आये है लेकिन शब्दों में प्यार के अहसाह पिरो पाना किसी के लिए सम्भव नहीं है. जिसके बाद लोगों ने प्यार की परिभाषाये देना शुरू किया किसी ने आत्मा का आत्मा से मिलन बताया तो किसी ने परमात्मा की भक्ति के समान. लेकिन आज के समय में प्यार का रंग फीका पड़ने लगा है.

प्यार का नाम देते हुए लोग कुछ भी करने को तैयार होते है. आइये देखते है Stupid Things in Love यह पोस्ट जो आपको आज के प्यार की सच्चाई काफी हद तक साफ़ कर देगा.

अच्छे मौके छोड़ देना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

आज के आशिक फिल्मो से काफी नजदीकियां रखते है जिसके कारण ही किसी फ़िल्मी कहानी की तरह अपने प्यार के लिए दुनियादारी छोड़ कर खुद की जिन्दगी के साथ गलत करने को तैयार रहते है.

टैटू बनवाना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

कुछ जोशीले आशिक प्यार में अपने पार्टनर के साथ टैटू कराने में विश्वास रखते है लेकिन इसका पता तब चलता है जब वह दोनों दूर जाते है.

पासवर्ड शेयर करना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

रिलेशन में लोग अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के पासवर्ड्स विश्वास के नाम पर शेयर करते है लेकिन यह विश्वास होने की नहीं बल्कि ” विश्वास न होने ” की निशानी है.

दोस्तों को भूल जाना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

कुछ मजनू प्यार में इतने मशगूल हो जाते हैं की वह अपने दोस्तों से भी कटने लगते है या फिर बात बात पर बहाने बनाना आम हो जाता है.

हर 5 मिनट बाद कॉल करना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

कुछ रिलेशन ऐसे भी होते है जिनमे हर समय आपकी निगरानी और पूछताछ की जाती है. बाबू जानू मानु कह कह के आपकी जिन्दगी के कब एल लग जाते है आपको पता भी नहीं चलता.

पीछा करना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

कुछ रोमियो आपको ऐसे भी देखने को मिलेगे जो मन्दिर से ज्यादा गर्ल्स कॉलेज की धूल चाटते है.या फिर कोचिंग्स के बाहर खड़े हो कर लडकियों को परेशान करना उनका पेशा होता है.

न्यूडस माँगना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

न्यूड्स मांगने की रस्म का चलन आज के समय में बेहद ज्यादा है. ” बाबू .. तुम्हे मुझ पर भरोसा नहीं है ? “ का तीर छोड़ने वाले कागजी योद्धा आपको आसानी से मिल जायेगे.

खुद की बेज्जती करवाना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

कई मजनू प्यार के नाम पर गिडगिडाना , थप्पड़ खाना , पैर पकड़ना जैसे धार्मिक तरीकों में विश्वास करते है

दूसरों की आदत अपनाना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

प्यार के पागलपन में लोग अक्सर दूसरो की आदत को अपनाना शुरू कर देते है. पार्टनर को करेले , नीम , ब्लैक टी पसंद होने पर खुद भी उसको खाने लगते है. फिर चाहे वह आपको पसंद हो या नहीं इस बात की परवाह नहीं करते.

महंगे गिफ्ट्स देना

Stupid Things in Love
Image Source : Google

कई बार लोग प्यार को पैसों से तोलने का या फिर महंगे उपहार दे कर जताने का रास्ता निकालते है. उपहार सभी को अच्छे लगते है लेकिन आप प्यार को खरीद नहीं सकते , उपहार से ज्यादा आपकी फीलिंग्स मायने रखती है.

यह भी देखें

Seriously Committed लोग ही समझ पायेगे इस प्यार का एहसास

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here