Story of Strange Indian Forts
Story of Strange Indian Forts | भारत में राजा महाराजाओं के कई अद्भुत किलें मौजूद है जो आज के समय में देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद आते है लेकिन कई तथ्य और हैरान करने वाले किस्से इन किलों से जुड़े ऐसे भी है जो शायद भारतीय भी नहीं जानते.
आइये बात करते है इन किलों से जुड़े कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले तथ्यों की.
कुंभलगढ़ फोर्ट, उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर में मौजूद कुम्भल गढ़ किले की सुरक्षा के लिए बनायीं गयी दिवार विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है.चीन की दिवार के बाद इस दिवार को ही सबसे बड़ा नापा गया है. इसकी मोटाई इतनी ज्यादा है की एक साथ 10 घोड़े दौडाए जा सकते है.
आमेर का किला , जयपुर
आमेर का किला अपनी सुन्दरता के लिए जाना जाता है. यहाँ मौजूद शीश महल एक माचिस की तीली से ही रौशन हो उठता है. जिसे देख कर मुगल बादशाह जहांगीर भी भौंचक्के रह गये थे.
जयगढ़ किला , राजस्थान
राजस्थान के जयगढ़ किले में विश्व की सबसे बड़ी तोप रखी गयी है. जिसकी लम्बाई 31 फिट 3 इंच है. जिस से गोला निकलने पर लगभग 35 किलो मीटर की दूरी तय होती है.
गागरोंन का किला
राजस्थान में बना गागरोंन किला चारो तरफ से पानी से घिरा है. सालो पहले यहाँ के शासक युद्ध में हार गये थे जिसके बाद महिलाओं ने अपनी इज्जत दुश्मनों से बचाने के लिए आत्महत्या कर ली थी.
जैसलमेर का किला
जैसलमेर के इस किले में 94 दुर्ग बने है जहाँ दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए तोपे रखी जाती हैं. इस किले की बनावट ऐसी है की आपको कही से भी इसका मुख्य द्वार दिखाई नहीं देगा.
अन्य प्रष्ठ :
आइये जूते से सीखते है जिन्दगी का मतलब
क़ुतुबमीनार के ऊपर दिखा उड़ता हुआ इंसान
PORN देखने वालों को लूटते है ऐसे .. हो जाइये सावधान
इन न्यूज़ को पढ़ कर आप भी हो जायेगे हैरान