Sukanya Samriddhi Yojana
भारत में बेटियों के जन्म की स्थिति बेहद चिंताजनक है. छोटे एवं पिछड़े इलाकों की बात करें तो हर कोई अपने घर में बेटे का जन्म चाहता है ताकि वह आगे चल कर उनका कारोबार सम्भाल सके. बेटी को बोझ समझने वाली मानसिकता इस कदर हावी है की कई अपराधिक खबरे गर्भ में ही बच्ची को मार देने की सामने आती है.
इस द्रष्टिकोण को बदलने और लोगो को जागरूक करने के लिए सरकार समय समय पर अभियान ( Beti Bachao Beti Padhao ) और जागरूकता रैलियाँ भी कराती है किन्तु छोटी विचारधारा के लोगों तक इसे पहुचाना और समझाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. लड़का लडकी के अनुपात की बात करें तो वह भी हमारे देश में बिगड़ चूका है जिसे हाल ही में 1000 : 927 दर्ज किया गया है
ऐसे में मोदी सरकार ने लोगों को जागरूक करने और लोगों की सहायता के लिए Sukanya Samriddhi Yojana का ऐलान किया. जिसके तहत हर साल बेटी के खाते में छोटी बचत के रूप में जमा की गयी राशी उसकी पढ़ाई और शादी के समय खर्च की जा सके. Sukanya Samriddhi Yojana में तय की गयी राशी को 1000 रूपये से घटा कर अब 250 रूपये कर दिया गया है. यानी बेटी के खाते में माता पिता अब न्यूनतम राशी हर वर्ष 250 जमा करा सकते है. आइये विस्तार से जानते है Sukanya Samriddhi Yojana kya hai , सुकन्या समृद्धि योजना के क्या लाभ है और सुकन्या समृद्धि योजना में किस प्रकार से निवेश किया जा सकता है ?
Sukanya Samriddhi Yojana kya hai ?
सुकन्या समृद्धि योजना उन माता पिता या संरक्षकों के लिए है जिनकी बेटी या बेटियाँ 10 साल से छोटी है और वह उनके भविष्य में शादी के लिए बचत खाता खोलना चाहते है. इस योजना के तहत दो बेटियों का ही खाता खुलवाया जा सकता है. यदि कोई जुडवा बेटी है और आपको तीसरे खाते की जरुरत है तो कुछ नियमों के अनुसार प्रमाणपत्र दिखा कर बचत खाता खुलवाया जा सकता है.
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत आप 250 रूपये प्रति साल से खाता खुलवा सकते है जो की पहले 1000 रूपये था. इसमें ज्यादा से ज्यादा जमा की जाने वाली राशी 1 लाख 50 हजार रूपये प्रति साल है. जो की आपको 14 सालों तक जमा कराने है.
सुकन्या समृद्धि योजना में खाते का संचालन बालिका के 10 साल की आयु तक माता पिता या संरक्षक और उसके बाद बच्ची खुद कर सकती है. Sukanya Samriddhi Yojana के लिए आप अपने निकट पोस्टऑफिस या फिर Sukanya Samriddhi Yojana SBI से सम्पर्क कर सकते है जहां आपको पूर्ण जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया जायेगा.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम एवं कुछ शर्ते भी है जिन्हें मानना जरुरी है. बालिका के 18 वर्ष के होने पर ही 50 फीसदी राशि निकाली जा सकती है. जबकि बालिका के 21 वर्ष के होने पर खाता मेच्योर होगा. यदि इस बीच में बालिका की मृत्यु हो जाती है तो संरक्षक या माता पिता को वह पूरी राशी तभी दे दी जाएगी. यदि बालिका का विवाह 18 के बाद और 21 से पहले होता है तो भी आवश्यक दस्तावेजों को दिखा कर पूर्ण राशी ब्याज सहित ली जा सकती है.
Sukanya Samriddhi Yojana Scheme में टैक्स को लेकर भी छूट दी गयी है. साथ ही यह खाता देश के किसी भी हिस्से में ट्रान्सफर कराया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम के तहत यदि खाते में अनियमित भुगतान किया जाता है तो 50 रूपये सालाना जुर्माने को भी निर्धारित किया गया है. साथ ही आपको यह ध्यान में रखना होगा की 18 वर्ष के बाद 50 फीसदी निकाली गयी राशी भी बालिका की शिक्षा के लिए या फिर शादी के लिए उपयोग की जायेगी.
Sukanya Samriddhi Acccount में ब्याज दर की बात करें तो 8.4 – 8.5 प्रतिशत रखी गयी है. जो की अन्य सभी योजनाओं से अधिक है. आइये बात करते है देश के प्रमुख बैंकों में से एक SBI में आप किस तरह Sukanya Samriddhi Acccount खुलवा सकते है.
यदि आप ऑनलाइन Sukanya Samriddhi Acccount की जानकारी लेना चाहते है तो आपको गूगल पर Sukanya Samriddhi Yojana SBI सर्च करना है जिसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में SBI की ऑफिसियल साईट से सभी डिटेल्स और Sukanya Samriddhi Yojana Form उपलब्ध हो जायेगा. लेकिन यदि आप Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में खुद व्यक्ति से बात करना चाहते है और विस्तार से सब कुछ समझना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने निकटतम SBI ब्रांच में जाना होगा.
SSY ( सुकन्या समृद्धि योजना ) के लिए आवश्यक दस्तावेजों की बात करें तो बालिका का जन्म प्रमाणपत्र , माता पिता का फोटो , पहचान पत्र , एड्रेस प्रूफ जरूरी है.
खाता खोलने के लिए आपको ऊपर दिए गये आवश्यक दस्तावेज Sukanya Samriddhi Yojana Form के साथ निकटतम पोस्टऑफिस या SBI बैंक में जमा करने है. ध्यान रहे , आप दो ही बेटियों के इसमें खाते खोल सकते है यदि आप तीन खाते खोलना चाहते है जिसमे जुडवा बेटियां है तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना के नियम के अनुसार प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. जिसके बाद किसी भी दशा में तीन से अधिक खाते नहीं खोले जा सकते.