Sonu Song Copied in Pakistan :
सोशल मीडिया के इस जमाने में कब क्या चीज वायरल हो जाए और आपका नाम रातो रात लोगो की जुबान पर आ जाये किसी को नहीं पता. अब आप सोनम गुप्ता , धिन्चैक पूजा , ओम प्रकाश मिश्रा और फिर Sonu song को ही ले लीजिये.
आज तक किसी को नहीं पता सोनम गुप्ता बेवफा क्यों थी. और सोनू को भरोसा क्यों नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया में जिसकी लहर आ गयी उसने फिर जम कर चाँदी कूटी.
ऐसे ही वायरल हुए Sonu song की गूंज पडोसी मुल्क पाकिस्तान तक जा पहुची है. सोनू Song की लय को कॉपी करते हुये उन्होंने अपने इम्मू ( इमरान खान ) के लिए बनाया है.
Source : Youtube / Karachi vynz official
ये भी देखें :
[…] Sonu Song अब टहलते टहलते पहुंचा पाकिस्तान […]