Social Media Video | डांस करते करते लडकी की हुयी स्टेज पर मौत

1

Social Media Video

Social Media पर आज के समय में मनोरंजन के साथ साथ काफी कुछ ऐसा भी मिल जाता है जिसे देख कर हर किसी का मुंह खुला रह जाए. ऐसी ही Social Media Video आज कल काफी वायरल हो रही है जिसमे एक लडकी डांस करते करते स्टेज पर ही गिर जाती है जिसके अगले कुछ ही पलों में उसे मृत घोषित कर दिया जाता है.

दरअसल , यह विडियो मुंबई में हो रही एक डांस प्रतियोगिता का है जिसमे 13 साल की एक बच्ची Sapna Choudhry के गाने तेरी अखिया का यो काजल पर डांस करने के लिए आई थी. अभी उसने डांस की शुरुआत ही की थी की देखते ही देखते वह पीछे जा गिरी और बेहोश हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुचांया जहां डॉक्टर ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया.

आपको बता दें , हैरान व परेशान करने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है जो इस प्रकार Social Media Video वायरल हुयी हो. इस से पहले भी अनेक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आती रहीं है. यदि आप Hindi Panda के रेगुलर फोल्लोअर है तो इस से पहले भी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का विडियो सामने आया था जो शादी समारोह के दौरान डांस करते करते हार्ट अटैक का शिकार हुए थे.

Death Viral Video | डांस करते करते अचानक हुयी बुजुर्ग की मौत

अन्य प्रष्ठ

Death Penalty in India | फांसी से जुड़े कुछ रोंचक तथ्य

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here