Socia Media Video
Socia Media Video | इन्टरनेट के इस दौर में जो भी कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होता है , हर जगह फिर वही दिखाई देता है. बात चाहे प्रिया की आँखों की हो या फिर अब हर जगह छाये इन अंकल की.
इन अंकल के डांस की विडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हुयी की मीडिया खोज बीन करते करते इनके घर तक जा पहुची और पर चला की यह अंकल मध्य प्रदेश से तालुक रखते है और भाभा यूनिवर्सिटी में प्रोफसर है. इनके डांस की चर्चा आम आदमियों तक ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री तक पहुची और उन्होंने इसकी तारीफ की.
हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है… pic.twitter.com/8qM15uZVXF
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 1, 2018
संजीव नाम के इस व्यक्ति के फैन न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका में भी देखने को मिल रहे है. यही कारण है की वहां रहने वाली एक मॉडल इनके डांस को कॉपी कर रही है.
यह भी देखें :
Board Exam Result | इस स्कूल के सभी छात्र हो गये फेल , अध्यापको को पीटा
[…] Socia Media Video | अंकल के डांस की दीवानी हुयी यह&#… […]