भाई बहिन का प्यार सिर्फ फिल्मो में ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी होता है. वह चाहे एक दुसरे से कितना भी लडे लेकिन एक दुसरे के बिना दोनों का गुजारा भी नहीं. हर समय एक दूसरे को चिडाने और हल्की नोक झोक वाला यह रिश्ता बेहद ही प्यार भरा होता है.
बहिन के लिए Scooty खरीदने पंहुचा बच्चा :
ऐसा ही अनोखा भाई बहिन का रिश्ता राजस्थान के उदयपुर से सबके सामने तब आया जब एक 13 वर्ष का भाई अपनी बड़ी बहिन के लिए दिवाली के अवसर पर अपनी दो साल से बचाई पॉकेट मनी से Scooty खरीदने Honda के शोरूम जा पंहुचा.
शोरूम पहुचते ही दोनों भाई बहिन ने Scooty पसंद की और बाद में मेनेजर के हाथ में सिक्को से भरा बैग थमाया. जिसे देख मैनेजर ने पहले तो Scooty देने से इनकार कर दिया. लेकिन जब छोटे से बच्चे ने मैनेजर को अपनी पूरी बात बताई की वह इस दिन के लिए दो साल से यह राशि जमा कर रहा है तो मेनेजर का दिल भी पसीज गया और शोरूम का पूरा स्टाफ उस बैग को लेकर सिक्के गिनने बैठ गया.
62 हजार की राशि में मिले 10 के सिक्को को गिनने में पुरे स्टाफ के पसीने छूट गये और करीबन 2 घंटे के बाद मैनेजर ने बच्चे को Scooty की चाबी दी.
यह भी जाने :
[…] […]
[…] […]
[…] […]
Thank you for sharing your info. I really
appreciate your efforts and I am waiting for
your further write ups thank you once again.