SBI Personal loan क्या है ? इसकी विशेषताए, प्रकार एवं आवेदन कैसें करें ?
आज के समय में धन की आवश्यकता लगभग सभी को होती है क्योंकि पैसों के बिना अच्छा जीवन यापन करना संभव नहीं है।आज पैसा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है चाहे गरीब हो या अमीर हर कोई पैसों के लिए ही काम करता है परंतु जैसे–जैसे महगाई दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है वैसे–वैसे सीमित आय में एक अच्छा जीवन यापन करना संभव नहीं होता है।
पहले के समय में जब भी हमारे पास पैसों की कमी होती थी तब हम किसी साहूकार से पैसा उधार लेते थे और उसे अधिक ब्याज दर पर लौट आते थे। इस कारण हम कभी भी उस साहूकार के पैसे नहीं चुका पाते थे परंतु अब सरकारी तथा निजी बैंक खुल चुके हैं जो पैसों को निकालने के साथ–साथ जमा करने की भी सुविधा प्रदान करते हैं तथा विभिन्न कार्यों के लिए ऋण भी उपलब्ध कराते हैं जैसे educational loan, Business loan, personal loan, home loan आदि loan प्रदान करते हैं
भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ) जो कई प्रकार के loan प्रदान करता है इन्हीं में से एक personal loan है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको SBI Personal loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, इस लोन के उद्देश्य विशेषता तथा कैसे अप्लाई करें आइए विस्तार से जानते हैं ।
SBI Personal loan क्या है ?
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तहत जरूरतमंदों को कुछ समय के लिए उनकी क्षमता के अनुसार ऋण दिया जाता है। जिसे हम personal loan या व्यक्तिगत ऋण कहते हैं। SBI द्वारा Personal loan ग्राहकों के विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दिया जाता है, जैसे व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, विदेश घूमने, शादी करने, घर की मरम्मत, कर्ज का भुगतान, मेडिकल एमरजैंसी आदि। इस loan के लिए SBI ग्राहकों से कुछ प्रतिशत ब्याज लेती है जिसे ग्राहक समय–समय पर चुकाते हैं।
SBI Personal loan की विशेषताएं क्या है ?
- यह बैंक अपने ग्राहकों को 6 महीने से 6 साल तक loan चुकाने का समय देती है।
- यह अपने ग्राहकों को आसान आवेदन प्रक्रिया प्रदान करती है।
- इस में ज्यादा कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है।
- यह विभिन्न श्रेणी जैसे नौकरी, कर्मचारी, पेंशन, स्वरोजगार आदि जैसे कार्य करने वालों को विशेष लोन योजना प्रदान करती है।
- Personal loan आप 20 लाख रुपये तक का प्राप्त कर सकते हैं।
- देश के विभिन्न क्षेत्रों में यह एक समान ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) के कर्मचारी अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करते है।
- SBI के द्वारा loan लेने वाले व्यक्तियों को समय–समय पर संबंधित जानकारियां दी जाती है।
- विभिन्न ब्याज दरों पर अलग–अलग प्रकार के personal loan प्रदान करता है।
- लोग अपनी आवश्यकता अनुसार उन loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SBI Personal loan के प्रकार तथा उनकी ब्याज दर
SBI Personal loan इस प्रकार से देती है की ग्राहक आवश्यकता अनुसार 25000 से 20 लाख रुपये तक loan प्राप्त कर सकते हैं Personal loan के प्रकार तथा ब्याज दर निम्नलिखित है :
Type of Personal |
Loan Interest Rate (per year) |
Express Credit Personal Loans |
11.50% |
Clean overdraft personal loan |
16.55% |
Express Credit Insta top-up personal loan |
11.60% |
Pre-approved personal loan (PAPL) |
13.50% |
Pension Loans (including pre-approved pension loans) |
11.45% |
Express power personal loan |
11.60% |
Express Elite Scheme Personal Loans |
10.50% |
Express Credit Non-Permanent Employee Personal Loan |
12.40% |
SBI Personal loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र (पैन कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड)
- अंतिम 3 महीने का बैंक statement या 6 महीने का passbook statement
- वेतन प्रमाण पत्र
- नवीनतम ITR
- हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र
- स्थाई प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शपथ प्रमाण पत्र
- दो साक्षी
- जमीन तथा घर के स्वामित्व के दस्तावेज
SBI Personal loan हेतु पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास वेतनभोगी प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।
- कम से कम 2 वर्ष के लिए रोजगार की स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आय ₹4000 प्रति महीना होनी चाहिए।
- अधिकतम लोन राशि 70 लाख रुपये रुपय हो सकती है, (ग्राहक के भुगतान क्षमता के आधार पर)
- न्यूनतम कार्यकाल 6 महीने तथा अधिकतम 60 महीने का होना चाहिए।
- Credit score 750 होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
SBI Personal loan के लिए आवेदन कैसे करें
आप भारतीय स्टेट बैंक में loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं यह बैंक आपको online सुविधा के साथ–साथ offline सुविधा भी प्रदान करता है :
SBI Personal loan हेतु ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in में जाए।
- Website में जाने के पश्चात आपके सामने होमपेज दिखाई देगा।
- अब आपको loan वाले option पर क्लिक करना है। उनमें से आपको personal loan के option पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात एक online आवेदन दिखाई देगा।
- उस online आवेदन में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगी; जैसे रोजगार का प्रकार, जन्मतिथि, वार्षिक आय, संपर्क, स्थाई पता आदि जैसे महत्वपूर्ण जानकारी आप सही–सही भर दे।
- इस जानकारी के बाद बैंक आप की पात्रता की जांच करेगा तथा कुछ समय पश्चात आपको बैंक loan की पेशकश करता है।
- फिर आप मांगे गए दस्तावेजों के साथ पूरा आवेदन जमा कर सकते हैं।
- आवेदन जमा करने के बाद आपको बैंक के अधिकारी संपर्क करेंगे तथा आपसे कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे जानकारी के बाद आपको personal loan प्राप्त हो जाएगा।
- इस तरह से आप online SBI Personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SBI Personal loan के लिए ऑफलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको निकटतम भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जाना होगा जहां पर आपका खाता हो।
- वहां पर आप संबंधित अधिकारी से मिलेंगे और उनसे personal loan के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
- अधिकारी आपके वेतन प्रमाण पत्र तथा वार्षिक आय के बारे में जानकारी लेता है और उस आय के अनुसार ही आपको personal loan के लिए पेशकश करता है।
- यदि आपकी आय अधिक है तो आपको ज्यादा loan मिल सकता है जैसे ही प्रतिनिधि के द्वारा loan की स्वीकृति मिल जाती है।
- आवेदन के साथ मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें इन दस्तावेजों को अधिकारी के पास जमा कर दें।
- कुछ समय बाद आपको बैंक प्रतिनिधि के द्वारा संपर्क किया जाएगा।
- इस तरह से आप ऑफलाइन SBI Personal loan प्राप्त कर सकते हैं।
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य SBI Personal loan के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देना है यदि आपके मन में इस से जुड़ी जानकारी या फिर कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कॉमेंटबॉक्स में साझा करना न भूलें.