SBI Net Banking Online कैसे एक्टिवेट करें ?

1

SBI Net Banking Online

इन्टरनेट के इस युग में लगभग हर सुविधा आजकल ऑनलाइन उपलब्ध है. ऐसे में बैंक की सेवांए भी काफी हद तक इन्टरनेट पर आधारित हैं. हर व्यक्ति बैंक की लाइन में लगने के बजाय Online Net Banking का इस्तेमाल करना ही बेहतर समझता है. ऐसे में यदि आप भी Net Banking की ओर कदम बढ़ा रहे हैं तो आपके सामने सबसे पहले चुनौती अपने Net Banking Account को एक्टिवेट करने की आती है. SBI Net Banking Online लेख में आज हम बात करेगे की आप कैसे घर बैठे ही अपना SBI Net Banking Online Account अप्लाई कर सकते है.

सबी नेट बैंकिंग ( SBI ) के लिए आपको कुछ डिटेल्स देनी होंगी जिसके लिए आपको इन Documents यानी दस्तावेजों की आवश्यकता है.

  1. SBI Bank Passbook
  2. Mobile Phone Number ( बैंक रजिस्टर्ड )
  3. ATM Card

आइये अब शुरू करते है SBI Net Banking Online Account को अप्लाई करने की प्रक्रिया.

  • सबी नेट बैंकिंग ( SBI ) के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट Reatail.onlinesbi.com पर जा कर न्यू रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करना होगा.
  • न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरी विंडो में फॉर्म खुलेगा. जहां आपसे आपका अकाउंट नंबर , CIF नंबर , मोबाइल नंबर , फैसिलिटी रिक्वायर्ड पूछा जायेगा.
  • CIF नंबर , अकाउंट नंबर आपको आपकी पासबुक पर मिलेगा , मोबाइल नंबर आपको वही डालना है जो आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है.
  • यदि आपको Facility Required के आप्शन में संदेह हैं तो आपको बता दें , यहाँ मौजूद तीन विकल्प में से आपको एक विकल्प चुनना है. Full Transaction Right में आपके पास अपने अकाउंट का पूरी तरह से अधिकार रहता है जिसमे आप कभी भी बैलेंस चेक , पैसे ट्रान्सफर आदि कर सकते है. दूसरे विकल्प Limit Transaction Right में आपको कुछ ही अधिकार दिए जाते है. जबकि तीसरे विकल्प में आपके पास सिर्फ बैलेंस चेक करने का ही अधिकार रह जाता है.
  •  जिसके बाद आपने CAPTCHA कोड भरके फॉर्म को सबमिट करना है.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अपने मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा. जिसे एंटर करने के बाद आपको I Have My ATM Card का विकल्प सेलेक्ट करना होगा. जहां आपसे वह कुछ डिटेल्स कार्ड से सम्बन्धित मांगेगा.
  • ATM Card वेरीफाई कराने के बाद आपको एक रूपये ट्रान्सफर करने होंगे. जिसके बाद आपसे पासवर्ड चुनने को कहा जायेगा.
  • पासवर्ड बदलने के बाद आपका सबी नेट बैंकिंग ( SBI ) अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो जायेगा.

सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद SBI Net Banking Online Account को एक बार लॉगआउट करके दोबारा से लॉग इन करें. जिसके बाद आप Net Banking द्वारा लेन देन करने के लिए पूर्णता तैयार है.

अन्य प्रष्ठ

Cancel cheque की क्यों जरूरत होती है ?

NEFT Full Form क्या है ? NEFT कैसे काम करता है ?

1 COMMENT

  1. […] यदि आप भी Net Banking की ओर कदम बढ़ा रहे हैं तो आपके सामने सबसे पहले चुनौती अपने SBI Net Banking Account को एक्टिवेट करने की आती है.  […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here