Saving Account और Current Account क्या है? दोनों में क्या अंतर है ?

0

Saving Account और Current Account क्या है? दोनों में क्या अंतर है ?

आप में से बहुत सारे लोगों के पास बैंक में खुद का Saving Account जरूर होगा। बैंक में Current Account भी खुलवाते हैं। दोनों प्रकार के अकाउंट में काफी सारी समानताएं हैं और साथ ही साथ कई अंतर भी हैं। अक्सर आपके मन में यह सवाल आता होगा Saving Account और Current Account क्या है? दोनों में क्या अंतर है? यदि आपके मन में भी यह सवाल आता है तो इस आर्टिकल में हम आपको Saving Account और Current Account के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Saving Account Kya Hai?

Saving Account को हिंदी में बचत खाता कहा जाता है। वर्तमान समय में आप बैंक में एवं पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोल सकते हैं। Saving Account ने सभी लोग अपनी बचत की गई राशि को जमा करते हैं। यदि आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में में Saving Account खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड एवं पैन कार्ड देने की आवश्यकता पड़ती है।

सरकार द्वारा जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक सभी बैंक अकाउंट का केवाईसी कराना जरूरी है। आप अपने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के माध्यम से केवाईसी करा सकते हैं और बचत खाता यानी Saving Account खोल सकते हैं। Saving Account पर आपके द्वारा जमा की गई राशि पर बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा ब्याज भी दिया जाता है। यह ब्याज हर 3 महीने में आपके Saving Account में जोड़ दिया जाता है।

नियमों के अनुसार आपको Saving Account में कुछ मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है अलगअलग बैंक अलगअलग प्रकार का मिनिमम बैलेंस रखने का नियम बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे ही बैंक है जहां पर मिनिमम बैलेंस रखने की कोई पाबंदी नहीं है। उसके साथ ही साथ Saving Account में प्रतिदिन पैसे निकालने की भी लिमिट होती है।

Current Account Kya Hai?

Current Account को हिंदी में चालू खाता कहा जाता है। Current Account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें आप प्रतिदिन चाहे जितना पैसा जमा कर सकते हैं और प्रतिदिन कितना भी पैसा निकाल सकते हैं। अक्सर बिजनेस करने वाले लोग ही अपने बिजनेस का Current Account ओपन कर आते हैं जिसमें वे अपने कमाई गई रकम को जमा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे निकालते हैं।

बैंक में Current Account खुलवाने के लिए आपके पास अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होता है। वर्तमान समय में सभी छोटे बड़े बिजनेस चलाने वाले लोगों को अपने बिजनेस का जीएसटी सर्टिफिकेट बनवाना आवश्यक हो चुका है और साथ ही साथ बैंक में Current Account ओपन करवाना भी जरूरी हो चुका है। यदि आप किसी बैंक में Current Account ओपन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास जीएसटी सर्टिफिकेट होना जरूरी होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Current Account में जमा किए गए राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है। हालांकि अपवाद में कुछ ऐसे बैंक भी हैं जो एक निश्चित राशि से अधिक जमा करने पर ब्याज देते हैं उदाहरण के रूप में आप महिंद्रा कोटक बैंक को ले सकते हैं। यदि आप महिंद्रा कोटक बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाते हैं और उसमें ₹50000 से अधिक राशि जमा करते हैं तो ₹50000 से अधिक जमा की गई राशि पर बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है।

यदि आप अपने Current Account में जमा की गई राशि से भी ब्याज कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप महिंद्रा कोटक बैंक में ही अपना अकाउंट खुलवाएं। हालांकि आप अपने सुविधानुसार देश के किसी भी बैंक में Current Account ओपन करा सकते हैं क्योंकि अक्सर Current Account उसी बैंक में कराया जाता है यहां से आपको पैसे जमा करने एवं निकालने में असुविधा ना हो सके। इसीलिए लोग अपने बिजनेस के स्थान से नजदीक बैंक शाखा में Current Account ओपन करवाते हैं।

Saving Account और Current Account में क्या अंतर है?

  • Saving Account साधारण व्यक्तियों जैसे कृषि करने वाले किसानों नौकरी करने वाले लोगों छात्रों या आम व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जबकि Current Account व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के लिए बनाया गया है।
  • Saving Account में जमा की गई राशि पर अलगअलग बैंक 4% से लेकर 6% तक का वार्षिक ब्याज देते हैं जबकि Current Account में किसी भी जमा की गई राशि पर वार्षिक ब्याज नहीं मिलता है। हालांकि महिंद्रा कोटक बैंक में Current Account ओपन कराने पर ₹50000 से अधिक की जमा राशि पर लगभग 6% वार्षिक ब्याज मिलता है।
  • Saving Account में प्रतिदिन ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की गई होती है जबकि Current Account में प्रतिदिन के ट्रांजैक्शन की लिमिट नहीं होती है। आप अपने अनुसार चाहे जितना भी पैसा जमा कर सकते हैं और चाहे जितना पैसा निकाल सकते हैं।
  • आपको Saving Account एवं Current Account दोनों में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन Saving Account में कम मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है जबकि Current Account में अधिक मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है। बहुत सारे बैंक ऐसे हैं जहां पर Current Account में ₹10000 मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Saving Account और Current Account Kya hai? दोनों में क्या अंतर है. के बारे में पूरी जानकारी संक्षेप में दी है। आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन अच्छे से प्राप्त हो गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पर अवश्य शेयर करें धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here