Sapna Chaudhary Wiki
पिछले कुछ समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाली हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary आज पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. ” तेरी आँखों का यो काजल ” सहित सपना चौधरी के कई गाने आग की तरह फैलें और लोगों ने खूब पंसद किये. बिग बॉस में शिरकत कर चुकीं Sapna Chaudhary के लाखो युवा चाहने वाले है ऐसे में Internet पर सपना चौधरी की दिवानगी के आंकड़े चौंकाने वाले है.
गूगल पर Sapna Chaudhary को प्रत्येक माह 3 लाख से भी ज्यादा बार सर्च किया जाता है. यानी प्रतिदिन सपना चौधरी औसतन 10 हजार बार इन्टरनेट पर सर्च की जाती हैं. जिसमे Sapna Choudhary , Sapna Choudhary Video , Sapna Choudhary Song , Sapna Choudhary Dance , Sapna Choudhary News , Sapna Choudhary Age , Sapna Choudhary Wiki , Sapna Chaudhary जैसे कीवर्ड शामिल है. इतना ही नहीं , सपना चौधरी की दिवानगी का आलम यह है की दिल्ली, गुडगाँव, नॉएडा और हरियाणा के आस पास के युवा मोबाइल में अलग से सपना चौधरी विडियो , सपना चौधरी डांस का तगड़ा कलेक्शन रखते है.
1990 में हरियाणा के रोहतक जन्मीं Sapna Chaudhary आज प्रसिद्ध नृत्यांगना है सपना के डांस में बिजली सी तेजी देखि जाती है. 28 वर्षीय सपना चौधरी ने शादी नहीं की है और वह अपना करियर अब मॉडलिंग में तलाश रही हैं जिसके कुछ फोटोशूट उनकी प्रोफाइल पर देखने को मिलते रहते है. 5.7 फिट हाईट की सपना सिर्फ नृत्य ही नहीं बल्कि गाना गाने और घूमने का भी शौंक रखती है. बचपन में पिता की म्रत्यु के बाद से ही सपना ने अपनी माँ के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की कोशिश की और छोटी उम्र से ही नृत्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगीं.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
सपना चौधरी कई बार सुर्खियाँ बटोरती भी दिखाई देती हैं बात फिर चाहे बिग बॉस की हो या फिर उस से पहले आत्महत्या की खबर से सुर्खियाँ बटोरने की. Sapna Chaudhary ने सभी का ध्यान हमेशा ही अपनी ओर खींचा है. न्यूज़ चैनल्स भी सपना की खबरों को खूब मसाला बना कर पेश करते है. हाल ही में सपना की मौत की खबर भी खूब वायरल हुयी थी जिस से उनके चाहने वालों को बेहद धक्का लगा था.
इतना ही नहीं अपने शो के लिए होटल में रुकी सपना चौधरी जब अपने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ नजर आई तो यह खबर फैली की सपना को पुलिस ने होटल से गिरफ्तार कर लिया है.
Sapna Choudhary पर हमला
Sapna Chaudhary Song
- चंडीगढ़ जावन लागी
- तेरा बाउंसर बना ले
- मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई
- ठाडा भरतार मिल गया
- तू चीज लाजवाब तेरा कोई ना जवाब
- मुछा ते डरगी
- ओला में पटोला
- हवा कसूती होरी तेरी
- खरबूजे सी तेरी जवानी
- महीने भीतर बन जाएगी तेरी सॉलिड बॉडी रे
- लाड पिया के तेरी झोल पिया ना सह पाऊंगी
- बहू जमीदार की स्टेज डांस ना ओला ना डाटा मारू उम्र मेरी गिराने की स्टेज डांस
- सारा रोला पतली कमर का
- रात के 12:00 बजे
- तेरा ठुमका
- बंदूक चलेगी
- छोरी बिंदास
- तेरे गले में काला डोरा
इतना ही नहीं , Sapna Choudhary से जुड़े कई प्रश्न उनके चाहने वाले अक्सर ही गूगल पर खंगालते दिखाई देते है. आइये एक नजर डालते है ऐसे ही कुछ सवाल और जबाब पर जो काफी ही चर्चित है.
- क्या कुछ समय पहले सपना की हत्या का प्रयास हुआ था ?
दरअसल , Sapna Choudhary से जुडी अफवाहें कई बार आग की तरह फैलीं है जिस प्रकार अपनी आत्महत्या की खबर को लेकर सपना चौधरी सुर्ख़ियों में आई थी उसी प्रकार उनकी हत्या के प्रयास की खबर भी अफवाह थी जिसने इन्टरनेट पर काफी लोगों को चौंकाया.
- क्या सपना शादीशुदा हैं ?
Sapna Choudhary शादी शुदा नहीं है. यदि आप इन्टरनेट पर किसी व्यक्ति के साथ उन्हें देख कर पति समझ रहें है तो आप गलत है. कई वेबसाइट पर गलत डिटेल्स है की सपना ने चोरीछुपे शादी की है.
- क्या सपना के पति का नाम प्रवीण है ?
सपना चौधरी की शादी नहीं हुयी है , गलत डिटेल्स के कारण यह नाम सपना के साथ जोड़ दिया गया है. इस से पहले भी कई बार तस्वीर में उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड और पति के होने के कयास लगाये जाते रहे है.
- सपना चौधरी की मौत कैसे और कब हुयी ?
कुछ समय पहले एक एक्सीडेंट में हरियाणा की ही डांसर की म्रत्यु हुयी जिसे जूनियर सपना चौधरी कहा जाता था. ऐसे में जब उस डांसर की मौत की खबर आई तो हर जगह Sapna Choudhary की मौत समझी गयी और यही गलत खबर हर जगह फैली.
- क्या सपना ने जहर खाने की कोशिश की थी ?
हाँ .. इस खबर में सच्चाई है. Sapna Choudhary ने निजी परिस्थियों से परेशान होकर आत्महत्या का यह कदम उठाया था.
- क्या सपना को उनकी फैमिली सपोर्ट नहीं करती ?
ऐसा नहीं है , सपना को उनके पूरे परिवार का सपोर्ट है. वह बचपन से ही नृत्य से जुडी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है जिसमें उन्हें उनकी माँ ने हमेशा सराहा है.
- सपना से किस प्रकार कांटेक्ट किया जा सकता है ?
Sapna Choudhary अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव है अपने प्रशंसको को वह उनके सवालों का जबाब खुद देती भी नजर आती हैं.
यह थी कुछ जानकारी हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary की जिन्होंने कुछ ही समय में कई युवा दिलों में जगह बनायीं है.
अन्य प्रष्ठ
Great Aswome blog
Nice article, informative post about sapana
[…] […]
[…] का है जिसमे 13 साल की एक बच्ची Sapna Choudhry के गाने तेरी अखिया का यो काजल पर डांस […]