भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज Yuvraj Singh सिर्फ मैच के दौरान गेंदबाजों के खिलाफ ही आक्रामक नहीं रहते बल्कि अपनी निजी जिन्दगी में भी अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते है. स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छः छक्के लगाने वाले युवराज सिंह अपनी जिन्दगी में काफी उतार चढ़ाव का सामना कर चुके है. कैंसर जैसी घातक बिमारी को मात देने वाले युवराज सिंह हर किसी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है.
आज हम बात करेंगे युवराज के जीवन सफ़र की लेकिन उस से पहले युवराज के गुस्सैल रवैये का वाकिया जिसने उनका जीवन सुधार दिया.
एक बार Yuvraj Singh मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और आउट हो गये जिसके बाद गुस्से में युवराज सिंह ने अपने बल्ले को फेंक दिया. पास मौजूद सचिन तेंदुलकर ने युवराज को इस हरकत पर समझाया की “ वह जिस बल्ले का अपमान कर रहे है उसी बल्ले की वजह से उनके घर में रोटी आती है. ” जिसके बाद युवराज सिंह ने अपनी गलती को महसूस करते हुए बल्ले को चूमा और क्रिकेट से जुडी सभी चीजो का दिल से सम्मान करने लगे.
Source : Internet / Youtube / Global Kahaniyan
ये भी जानें :