The Real Story of
Shin Chan Death in Hindi
न्यूज़ पेपर में कहानियों और फिर कॉमिक्स के रूप में सफ़र शुरू करने वाले इस शैतान करैक्टर Shin Chan को आज कौन नहीं जानता ? Shin Chan आज टीवी पर आने वाले लोकप्रिय कार्टून शोज में से एक है जिसे हर उम्र के लोग चाव से देखते है.
Shin Chan की एनिमेटेड सीरीज को देख कर शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाए, छोटा सा शैतान बच्चा अपनी आवाज और अलग अंदाज से सभी को सदियों से अपना दिवाना बनाये हुए है.
Shin Chan का पूरा नाम Shinnosuke Nohara है, जिस पर शो को Crayon Shin Chan नाम दिया गया है. इसमें इसके माता पिता , बहिन हिमवारी और एक छोटा पपी है. दरअसल, शो Crayon Shin Chan में ‘Crayon’ से जुडी बेहद दर्दनाक कहानी है जिसे जानकार शायद आप इस शो को दुबारा उसी भाव से शायद न देख पाए.
मसाई नाम की महिला जिसका एक 5 साल का बेटा (Shinnosuke Nohara) और एक छोटी बेटी थी, एक दिन अपने बच्चो के साथ बाजार घुमने के लिए निकली. जिस दौरान छोटी बच्ची खेलते खेलते सड़क पर पहुच गयी और मसाई का ध्यान नहीं गया. अपनी बहन को सडक पर जाते देख उसका भाई उसे बचाने के लिए सड़क की ओर दौड़ा. लेकिन दुर्भाग्यवश वह बच्चा कार के नीचे आ के हादसे का शिकार हो गया.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
बेटे की मौत के बाद उसकी माँ बेहद परेशान रहने लगी और अपने बच्चे की याद में पेपर पर चित्र बनाती साथ ही वह चित्र द्वारा यह दर्शाती की यदि उसका बेटा आज जिन्दा होता तो सब किस प्रकार ख़ुशी से जीवन व्यतीत कर रहे होते.
इस दर्दभरी कहानी के एक पहलू को छिपाते हुए दूसरे पहलू को बखूबी सभी के सामने कहानी और कॉमिक्स के रूप में रखने का श्रेय योषितो उसाई को जाता है जो Crayon Shin Chan के लेखक है. योषितो उसाई की 2009 में मृत्यु के बाद भी यह शो चल रहा है.
Shin Chan की इस दर्द भरी कहानी को एक एपिसोड में दिखाने के लिए तैयार किया गया लेकिन उस एपिसोड को कभी भी प्रसारित नही किया गया.
अन्य प्रष्ठ
Dashrath Manjhi The Mountain Man | पहाड़ से बड़ा आदमी
Important Information About Aadhar Card in Hindi | UIDAI Q & A
[…] The Real Story of Shin Chan Death in Hindi […]
[…] The Real Story of Shin Chan Death in Hindi […]
[…] The Real Story of Shin Chan Death in Hindi […]