PUBG Gameplay
Facts & Records
PUBG , आज के समय में सबसे ज्यादा Trending में चल रहा Game जिसे लाखो और करोड़ो लोग Download कर रहे है. बात फिर चाहे PC की हो या फिर Android Phones की. Apple से लेकर Gaming Consoles तक सभी जगह PUBG की दीवानगी छाई हुयी है. दिसम्बर 2017 में PUBG For PC और PUBG For XBOX लांच हुए इस Game ने कुछ ही दिनों में सब तरफ धमाल मचा दिया है. मार्च महीने में आये PUBG Mobile ने तो मानों दुनिया के सभी गेमिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए. PUBG गूगल Playstore पर कुछ ही महीनो में सबसे ज्यादा Download होने वाला Game बन चूका है.
PUBG खेलने वाले इसकी लत को लेकर परेशांन है तो वहीं जिन्होंने यह गेम डाउनलोड नही किया वह दूसरों से इस की बाते सुन सुन कर पक चुके है. PUBG को लेकर लोगो में इतना जूनून होने का कारण यह भी है की इस Game को इस प्रकार से बनाया गया है की आप अपने कई दोस्तों के साथ Online इसे खेल सकते है साथ ही इसमें आपकी आवाज भी अन्य खिलाड़ियों को सुनाई देती है.
Player Unknown’s Battleground यानी PUBG Game का क्रेज इस कदर है की जिन्होंने आजतक अपने Phones या Laptop पर कभी Game नही खेले थे वह भी खुद को PUBG खेलने से नही रोक पा रहे है. यदि आपने भी PUBG खेला या फिर इसके बारे में काफी कुछ सुना है तो हमारा PUBG GamePlay लेख आपके लिए है. PUBG GamePlay मे हम बात करेगे PUBG Game से जुडी कई दिलचस्प बातों की जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ PUBG खेलते हुए साझा करके अपना अलग रुतबा बना सकते है.
PUBG GamePlay
PUBG GamePlay में आइये बात करते है PUBG बनाने वाली कम्पनी हर महीने कितने रूपये कमाती है, PUBG ने अभी तक कितने रिकार्ड्स तोड़े है, साथ ही साथ PUBG से जुड़े अन्य तथ्य जो आप नही जानते.
PUBG का पूरा नाम Player Unknow’s Battleground है, जो की जापान की Battle Royal नाम की फिल्म को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.जिसमे कई सारे छात्रों को आयरलैंड पर ढेर सारे भोजन और हथियारों के साथ छोड़ दिया जाता है.जिसके बाद सभी छात्रों में से कोई एक ही बंदा जिन्दा आयरलैंड से बाहर आ सकता है. PUBG खेल में दिए गये हथियार और मैप्स हुबहू इस फिल्म से मिलते है. PUBG निर्माता Brendan Greene यदि यह movie नहीं देखते तो हम कह सकते है यह खेल इस प्रकार का नही होता.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
Brendan Greene हमेशा से ही शूटिंग गेम्स के फैन रहे है PUBG में मौजूद Erangle Map, Brendan Greene ने खुद डिजाईन किया है. जो की आयरिश शब्द EIRINN से लिया गया है जिसका अर्थ आयरलैंड और आयरिश होता है. इसी के साथ Brendan Greene की बेटी का नाम भी EIRIN है.
PUBG में आप BlueZone से जरुर वाकिफ होंगे जो की धीरे धीरे छोटा होते हुए सभी लोगो को पास में लाता है, इसके पीछे का कारण यह है की यह एक प्रकार की Electric Field है जो की वास्तव में ही युद्ध के दौरान गुस्पैठियों को भगाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता था. इसे और अच्छे से समझने के लिए बिजली का झटका या करंट भी कह सकते है.
PUBG को लांच करने से कुछ महीने पहले किसी भी प्रकार की सुरंग या टनल देने का कोई इरादा नही था लेकिन इसके निर्माता Brendan Greene ने इस का फैसला लेते हुए आखिरी समय पर इस खेल में बदलाव किये, जो की बाद में एक शानदार फैसले के रूप में सामने आया.
Winner Winner Chicken Dinner , एक विक्ट्री मैसेज की तरह है जिसे सुनने और देखने के लिए हर प्लेयर तरसता है. दरअसल यह कोई पहला ऐसा गेम नहीं जहा Winner Winner Chicken Dinner फ्रेज का इस्तेमाल किया गया हो. Brendan Greene द्वारा बनाये गये अन्य गेम्स में भी Winner Winner Chicken Dinner का इस्तेमाल किया गया है जबकि यह फ्रेज विदेशों में पैसे से खेले जाने वाले खेल में जीतने के बाद इस्तेमाल की जाती है और उन जीते हुए पैसों से चिकेन पार्टी का रिवाज है.
गेम में Pan हथियार के रूप में बेहद जरुरी है जिस से अपना बचाव किया जा सकता है. इस खेल की शुरुआत में Pan से किसी भी दुश्मन को एक बार में मारा जा सकता था फिर चाहे उसके पास किसी भी प्रकार का कवच हो. लेकिन बाद में Pan में बदलाव कर दिया गया. यदि आपकी टाइमिंग बेहद अच्छी है तो pan स्विंग कर के आप गोली को मात भी दे सकते है.
PUBG GamePlay : Records
PUBG GamePlay में PUBG से जुड़े रिकार्ड्स की बात करे तो PUBG के लांच होते ही दो महीने में ही इसकी दो मिल्लियन कॉपी बिक गयी थी. जबकि शुरुआत के तीन दिनों में ही PUBG ने 70 करोड़ रूपये कमा लिए थे.इसी के साथ PUBG एक साल के अन्दर ही दुनिया के 5 बहरीन गेम्स में शामिल हो चूका है जिसके बाद इसका लक्ष्य नंबर एक पर पहुचने का है.
यदि आप नही जानते तो बता दे , जिस प्रकार हम एप्पल या गूगल से एप्प इंस्टाल करने के लिए playstore या फिर applestore का इस्तेमाल करते है उसी प्रकार कंप्यूटर पर PUBG गेम डाउनलोड करने के लिए steamstore का उपयोग करना पड़ता है.
PUBG दुनिया का एकमात्र ऐसा गेम है जिसे सबसे ज्यादा लोग एकबार में एक साथ खेल सकते है. इसी के साथ 1.34 मिलियन लोगो का एक साथ गेम खेलने का रिकॉर्ड भी PUBG के नाम दर्ज है.
30 लोगो से शुरुआत हुयी PUBG की टीम आज 160 से भी ज्यादा लोगो का परिवार बन चूका है. जो की लगातार बढती जा रही है.
PUBG GamePlay : Revenue
PUBG GamePlay में आइये अब बात करते है PUBG गेम कैसे और कितने रूपये कमाता है ? चूँकि PUBG Mobile में इसे खेलते हुए किसी भी प्रकार के विज्ञापन देखने को नही मिलते तो फिर PUBG रूपये को कैसे कमाता है ?
दरअसल इसका जबाब यह है की PUBG Mobile के लिए तो बिलकुल फ्री है लेकिन PUBG For PC और PUBG For XBOX के लिए हम सभी को इसे खरीदना जरूरी है. बाकि यह अपनी गेम में मौजूद एसेसरीज बेच कर पैसे कमाता है जो करोड़ो में है. यदि आप PUBG की एक महीने की कमाई जानना चाहते है तो फरवरी में आये आंकड़ो के अनुसार PUBG ने 721 करोड़ रूपये कमाए थे जिसके बाद के महीनो की कमाई के आंकड़े आना बाकी है.
इसी के साथ यदि आप मुफ्त PUBG Rename Card की तलाश में है तो आपकी यह तलाश Rename Card For Free In PUBG Mobile पर खत्म हो सकती है.
PUBG GamePlay लेख से हम उम्मीद करते है आपको नयी जानकारी हासिल हुयी होगी इसी के साथ यदि आपके पास PUBG से जुडी कोई अन्य जानकारी है तो हमारे साथ साझा करना न भूले. इसके लिए आप हमे PUBG GamePlay सब्जेक्ट के साथ ईमेल भी कर सकते है.
अन्य प्रष्ठ
International Gay Cricketers को देख आप हो जायेगे हैरान
[…] PUBG Gameplay | PUBG Facts | PUBG Records in Hindi […]
[…] PUBG Records in Hindi […]