Priyanka Chopra Nick Jonas | सासू माँ के तोहफे की कीमत जानकर उड़ जायेगे होश

0

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding

बॉलीवुड में शादियों का सीजन सा चल रहा है हाल ही में Deepika Ranveer ने शादी की जिसके बाद Priyanka Chopra Nick Jonas ने 1 दिसम्बर को क्रिस्चियन रिवाजों से विवाह के बंधन में बंध गये. खबरे है की जल्द ही एक और बॉलीवुड जोड़ा इसी साल के अंत तक शादी करता दिख सकता है हालाँकि इस पर अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही है.

Priyanka Chopra Nick Jonas की बात करें तो दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की. जिसमे दोनों का परिवार और ख़ास रिश्तेदार शामिल रहे. किसी सेलेब्रिटी की शादी में गिफ्ट और हाईफाई इन्तेजाम पर यदि मीडिया की नजर न हो तो वह शादी पूरी कैसे हो सकती है. ऐसे में इस बार मीडिया की नजर प्रियंका की सासू माँ के तोहफे पर पड़ी जिसके बाद उस तोहफे का पूरा कच्चा चिठा निकाल डाला.

दरअसल , Priyanka Chopda की सास डेनिस जोनस ने प्रियंका के पहली बार बहु के रूप में घर आने पर कीमती इयररिंग्स गिफ्ट किये. जिसकी कीमत 80 हजार डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 56 लाख रूपये है. इन इयररिंग्स की खासियत यह है की इसमें 170 स्टोन 6.7 केरेट के लगे है और सारा काम बारीकी से किया गया है.

ढाई मिलियन डॉलर में होगा कवरेज

शादी के दौरान मौजूद वायलन कलाकार कुश्मिता ने Priyanka Chopra Nick Jonas शादी अनुभव ट्वीट किया और ख़ुशी जताई. साथ ही खबर है की Priyanka Chopra Nick Jonas wedding रिसेप्शन दिल्ली और मुंबई में होगा. जिसकी ख़ास बात यह है की सभी रिश्तेदारों और दोस्तों से निमत्रण साथ एफ़ीडेविट लिया गया है की कोई भी जानकारी बाहर न जाए जिसका कारण है की इस शादी के कवरेज राइट्स ढाई मिलियन डॉलर में बेचे गये है.

Priyanka Chopra Nick Jonas की शादी के फोटोज और विडियो का कॉन्ट्रैक्ट उसी कम्पनी को दिया गया जिसे Kohli Anushka और Deepika Ranveer के लिए मिला था. ऐसे में आप कई तस्वीरे इन्टरनेट पर तीनो ही जोड़ों की लगभग एक सी भी देखेंगे.

अन्य प्रष्ठ

Funny Wedding | जब दूल्हे को ही कूट गये बाराती , कुछ ऐसे हुयी जयमाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here