Priyanka Chopra Diwali Message
हमारे देश में फ़िल्मी सितारों को किस उच्चकोटि के सिंहासन पर विराजमान कर पूजा जाता है यह हम सभी जानते है. जिसके बाद अंधभक्तो का यह हाल भी देखने को मिलता है की वह सही गलत की पहचान नहीं कर पाते और बिना सर पैर की बातो को भी फॉलो करते दिखते है. फायदा आम जनता को नहीं बल्कि उन सितारों को अपनी पॉपुलैरिटी के ग्राफ में मिलता है और इंडस्ट्री में उनकी मांग व कीमत तेजी से बढती जाती है.
अक्सर यह सितारे अपनी पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल जनता के समक्ष विज्ञापन करने में करते है जिसके लिए इन्हें अच्छी खासी मोटी रकम कम्पनियों से प्राप्त होती है.
ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री Priyanka Chopra द्वारा पिछले दिनों देखने को मिला. जब वह Diwali Message के साथ पटाखे न चलाने को लेकर लिखित स्क्रिप्ट लिए सभी के सामने आई थी. Priyanka Chopra Diwali Message Video में पटाखों से अस्थमा के मरीजो को होने वाली परेशानी को लेकर गुहार लगायी थी साथ ही बताया था की वह खुद भी अस्थमा से पीड़ित है.
इस सोशल मेसेज को सभी ने सराहा था और Priyanka Chopra Diwali Message Video की प्रशंसा हुयी. लेकिन इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका अपने इस दोगले मेसेज में तब फसं गयी जब उनकी शादी के दौरान खूब आतिशबाजी देखने को मिली.
इतना ही नहीं अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रियंका को आड़े हाथो लिया है जिसमे प्रियंका की एक तस्वीर सिगरेट पीते वायरल हो रही है. अब सवाल है की Priyanka Chopra Diwali Message Video की माने तो प्रियंका को तो अस्थमा है ऐसे में कौन सी सिगरेट है जो उनकी सेहत के लिए औषधी का कार्य कर रही है ?
आइये नजर डालते है ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे HashTag पर जिसमे लोगों ने जमकर प्रियंका की खिचाई की.
दीपावली के पटाखों वाले प्रदूषण से आये अस्थमा अटैक से इनहेलर द्वारा जीवन बचाने की कोशिश करती युवती..???#diwali @priyankachopra #PriyankaChopra #SundayMotivation #SundayMotivation pic.twitter.com/gNos9GJU0H
— Mahendra _राजपूत?? (@Shakta_wat) July 21, 2019
Reporter-: Priyanka, why do you appeal everyone to not use crackers ? in diwali?
Priyanka-: I have Asthma.
Reporter-: Then why do you smoke cigarette ??
Priyanka-: It's my choice you Racists. pic.twitter.com/NHMLTEolfU— Sarvesh Sigh (@Made_In_Oct) July 21, 2019
The all new #PinkiAyurvedic inhaler… diwali I pathako se hue asthama ko bhagae… Naye cigarette flavour mein…??? pic.twitter.com/LB0AMt7QRr
— Kinjal Desai – K D (@KinjalDesai_KD) July 21, 2019
Didi ko diwali ke patakho ke dhuye pe gyaan bhi chodna h or didi ko sutta bhi lagana hai
Ese kaise chalega didi pic.twitter.com/vbsKcddkmH— munna_bhaiya?? (@nresh26) July 21, 2019
The best hypocrite award goes to non other than @priyankachopra
Due to the smoke of crackers on #Diwali, they have trouble taking their mother-in-law because they have asthma.
Sister Priyanka, what is the reason that cigarette smoke gives oxygen to your lungs .. ? pic.twitter.com/unzYgArlZo
— Vishal garg (@HinduJo) July 21, 2019
ऐसे में एक बात तो साफ़ है, प्रियंका दीदी की सेहत का ख्याल निक भैया को बिलकुल भी नहीं है. साथ ही यह बताता है की आँखे बंद कर अपने पसंदीदा सितारों की बातो पर विश्वास करना कितना सही है.