Photographer without hands & legs :
अक्सर लोग जिन्दगी में हुई किसी दुर्घटना के चलते अपने अंग गवां देते है या यूँ कहें की दुर्घटनाओ के चलते मजबूर हो जाते है. लेकिन आज हम बात कर रहे है ऐसे शख्स की जिसे कुदरत ने ही बिना हाथ पैर के इस धरती पर भेजा.
इंडोनेशिया में रहने वाले 24 साल के जुल्कारनैन आज एक सफल फोटोग्राफर है लेकिन क्या आप जानते है जुल्कारनैन अपना कैमरा मुंह से ON करते है. जुल्कारनैन जन्म से ही दिव्यांग है लेकिन वह आज फोटोग्राफी के बादशाह है.

मॉडल्स की दुनिया में मशहूर जुल्कारनैन बेहद ही ख़ास किस्म की तस्वीरे खीचते है जो खुद ही बोलती दिखाई देती है. साथ ही जुल्कारनैन खुद से ही लैपटॉप चलाते है जो की अपने आप में ही जिज्ञासा का विषय है. जुल्कारनैन खुद की कंपनी चलते है जिसका नाम DZOEL है.
आइये देखते है Photographer without hands & legs यह विडियो जिसमे जुल्कारनैन बखूबी फोटोग्राफ्स लेते दिखाई दे रहे है.
source : youtube / Let me know
Photographer without hands & legs विडियो पर HINDI PANDA का कोई अधिकार नहीं है. यह सिर्फ आप तक जानकारी मात्र के लिए लिया गया है.
ये भी देखें :
https://hindipanda.com/visiting-porn-websites-is-bad-for-your-security-privacy/