Baba Ramdev Patanjali Jokes in Hindi | Patanjali Jokes Images

3

Baba Ramdev Patanjali Jokes

Patanjali Jokes Images

सोशल मीडिया पर हम सभी अक्सर ही Patanjali Jokes देखते या पढ़ते रहते है. बाबा राम देव के प्रोडक्ट्स को लेकर कोई भी चुटकी लेने से पीछे नहीं रहता.ऐसे में आज हम आप सभी के लिए लाये है कुछ Patanjali Jokes और Patanjali Jokes Images जो आपको जरुर गुदगुदाएगी.

—————————————–

पत्नी : बाजार जा रही हूँ , आपको हनी ला दू ?

पति : हा .. ला दो !

पत्नी : डाबर वाली या पतंजलि वाली ?

पति : डेरा वाली !!

—————————————–

मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली.

मुर्गा : हम मर गये थे क्या ?

मुर्गी : मुझे तो तुम ही पसंद थे , लेकिन माँ चाहती थी लड़का नेवी में हो !

—————————————–

यदि योग करने से नही होता रोग ..

तो बाबा रामदेव खुद ही इतनी दवाइयां क्यों बनाते है ?

बाबा रामदेव से छात्रों का अनुरोध

परीक्षाओं के लिए ऐसा प्राकृतिक पेन लांच करे

जो परीक्षा में अपने आप लिख सके !

—————————————–

लडकी : आटा है ?

दुकानदार : पतंजलि का है.

लडकी : मुझे आशीर्वाद चाहिये.

दुकानदार : सदा सुहागन रहो बेटी !!

—————————————–

कुछ कुछ होता है में अगर शाहरुख़ की जगह रामदेव होते ,

तो अंजलि का नाम पतंजलि होता !!

—————————————–

बाबा का सपना ,

हर मूवी की शुरुआत में गुटखा खा के

मरने वाले मुकेश को मैगी खिला के मारना !!

—————————————–

शादी में डीजे वाला बेहोश होते होते बचा.

एक आंटी बोली , भैया .. पतंजलि का कोई रीमिक्स हो तो बजाइए

जो कानो के लिए हेल्दी हो !

अगर प्यार में पैसो की कीमत नही होती

तो लडकियों के सपनों में हमेशा राजकुमार ही क्यों आता है ?

कभी सुना है मेरे सपनों का मजदूर बरात लेकर आएगा !!

—————————————–

पति : दाल में आज बदबू कैसे आ रही है ?

पत्नी : नही तो .. धनिया , पुदीना , कलि मिर्च डाल कर बनायीं है.

पति : धनिया , पुदीना , काली मिर्च कहा से लायी थी ?

पत्नी : अरे वो मुझे बाजार जाने का समय नहीं मिला तो ..

मैंने पतंजलि का टूथपेस्ट डाल दिया !!

—————————————–

मास्टर बच्चे की शिकायत करने घर आया.

मास्टर : दादा जी कहाँ है ?

पप्पू : दादाजी तो चल बसे.

मास्टर : क्या .. क्या हुआ था उनको ?

पप्पू : हुआ कुछ नहीं था .. योग करते करते चले गये.

मास्टर : कैसे ?

पप्पू : हुआ कुछ यूँ की , रामदेव बाबा ने बोला सांस अन्दर लो और जब मैं कहू तो छोड़ना.

सांस अन्दर लेते ही लाइट चली गयी !!

—————————————–

लडकी : मुझे iphone लेना है .. कौन सी कंपनी का लूँ ?

लड़का : पतंजली का ले ले , उसमे वायरस और बैक्टेरिया नहीं आते !

—————————————–

बाबाजी , पतंजलि की एक गर्लफ्रेंड भी लांच कर दो.

जो पिज़्ज़ा बर्गर की जगह आयुर्वेदिक चूर्ण खाती हो , सस्ती पड़ेगी !

पंतजलि की ओर से आया नया ब्यान ..

गूगल मैप्स का प्रयोग न करे ,

स्वदेशी बने और पान वाले से पूछ पूछ कर मंजिल तक पहुचे !

—————————————–

यह अफवाह कौन फैला रहा है की ,

बाबा अब पंतजलि के नोट भी छापेगे !

—————————————–

पंतजलि के सेंधा नमक पैकेट पर लिखते है

250 लाख साल पुराने हिमालय की नमक चट्टानों से निर्मित !

और पैकेट के पीछे एक्सपायरी डेट 2018

बहुत सही समय पर खोद लाये बाबा जी , नही तो हिमालय पर ही ख़राब हो जाता !

Patanjali Jokes Images

Patanjali Jokes में आइये अब नजर डालते है सोशल मीडिया पर फैली कुछ Patanjali Jokes Images पर जिन्हें देख आप खुद को हंसने से नही रोक पायेगे.

Patanjali Express

ptanjali jokes
Image Source : Google

Patanjali High Heels

ptanjali jokes
Image Source : Google

Patanjali Sofa

ptanjali jokes
Image Source : Google

Patanjali Chappal

ptanjali jokes
Image Source : Google

इसी के साथ यदि आप शायरी के शौक़ीन है या फिर Good Afternoon Quotes जैसा कुछ तलाश रहे है तो ऑनलाइन Shayarionlife बेहतरीन विकल्प मौजूद है.

अन्य प्रष्ठ

Patanjali Sim के बाद अब बाबा रामदेव लायेगे Patanjali Mobile 5G

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here