Old Age Filter
FaceApp Challenge
इस समय सोशल मीडिया पर सभी जगह Old Age Filter वाली तस्वीरों की बाढ़ आई हुयी है. प्रोफाइल खोलते ही बूढ़े चेहरों को देख ऐसा लग रहा है जैसे किसी टाइम मशीन के इस्तेमाल से हम 50 साल आगे पहुचं गये हो. अब तो लोगो ने FaceApp Challenge का नाम देते हुए एक दूसरे को टैग करना भी शुरू कर दिया है जिसके बाद वह व्यक्ति भी इस FaceApp Challenge Hashtag के जबाब में अपनी Old Age Filter Trending तस्वीर साझा करता दिख रहा है और इसी प्रकार भेड़ चाल आग से भी तेज गति से बढती जा रही है.
यह जानना काफी दिलचस्प है की आप 50 साल बाद कैसे दिखेंगे .. जिसके कारण हर कोई Old Age Filter का इस्तेमाल करता दिख रहा है. यदि आप नहीं जानते की FaceApp Challenge Kya Hai ? तो घबराइए नहीं. हम आपको शुरुआत से बताते है की FaceApp Challenge Kya Hai ? यह सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ ? और आप भी इसमें किस प्रकार से हाथ धो सकते है.
Old Age Filter Trending के पीछे दरअसल एक मोबाइल एप्प है जिसके द्वारा आप अपनी किसी भी तस्वीर पर यह फ़िल्टर लगा सकते है. Artificial Inteligence के इस्तेमाल से यह फ़िल्टर आपकी उस तस्वीर को बूढा बना कर दिखा देता है जिसे आप कहीं भी साझा कर सकते है.
यदि आप इस एप्प का नाम तलाश रहे है तो हम आपको बता दें यह FaceApp के नाम से ही मौजूद है जिसे आप प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
2017 में बनी यह एप्प उस समय इतनी ज्यादा पोपुलर नहीं हो पायी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों के भीतर ही दुनियाभर से 10 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है जिसके बाद से इसकी चर्चा हर किसी के जुबान पर है. इसका ख़ास कारण यह भी है की पिछले कुछ दिनों में इसे सोशल मीडिया के बड़े पेजों ने कई खिलाड़ियों और अदाकारों पर लगा कर इस्तेमाल किया जिस से हर कोई Old Age Filter में दिलचस्पी लेने लगा.
Year 2060's be like .. ?
Posted by Cricktube on Tuesday, 16 July 2019
We are in 2050 :-p
Posted by Cricktube on Tuesday, 16 July 2019
इसी के साथ साथ कई FaceApp Challenge Hashtags भी twitter और Instagram पर ट्रेंड करने लगे. आइये नजर डालते है किस प्रकार से लोगों ने Old Age Filter के मजे लिए.
FaceApp old age filter takes Bollywood by storm: Aged versions of Deepika-Ranveer, Priyanka-Nick, Anil Kapoor go VIRAL! – DNA India https://t.co/ZDKpAWvYYR pic.twitter.com/pwJHNTLM3z
— FansnStars↩ (@FansnStars) July 17, 2019
उम्मीद करते है अब आप भी जान गये होंगे की सोशल मीडिया पर Old Age Filter सभी जगह क्यों छाया हुआ है और सभी लोग FaceApp Challenge में दिलचस्पी क्यों ले रहे है.