Mutual Fund kya hai? Mutual Fund में कैसे Invest करें?

0

Mutual Fund क्या है? Mutual Fund में कैसे Invest करें?

आज के समय में बहुत सारे लोग एक्स्ट्रा कमाई करने के उद्देश्य से अपने पूंजी को किसी ऐसी जगह पर Invest करना चाहते हैं जहां पर उन्हें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता ना पड़े और साथ ही साथ अच्छा Return भी मिल सके। ऐसी स्थिति में बहुत सारे लोग Mutual Fund में पैसा Invest करते हैं और उसके जरिए भविष्य में किसी बड़े वित्तीय लक्ष्य को पूरा करते हैं। यदि आप भी म्यूचुअल फंड में Invest करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mutual Fund kya hai? Mutual Fund में कैसे Invest करें?

Mutual Fund kya hai ?

Mutual Fund एक ऐसा पुल है जिसके जरिए Investers से फंड इकट्ठा करके शेयर मार्केट गोल्ड इत्यादि में Invest किया जाता है। बहुत सारे लोग स्टॉक और म्यूचुअल फंड को एक समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टॉक को स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कोई कंपनी जारी करती है जबकि म्यूचुअल फंड को Fund House द्वारा जारी किया जाता है। इसका उद्देश्य Investers से फंड इकट्ठा करके स्टॉक गोल्ड बांड इत्यादि में Invest करना है।

किसी भी Mutual Fund को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर बनाए गए होते हैं जो Investers को हाय Return दिलाने के उद्देश्य से ऐसे फंड की तलाश करते हैं जिसमें Investers को बेहतर फायदा हो सके। इसीलिए स्टॉक के मुकाबले Mutual Fund में Invest करना कम जोखिम वाला होता है। यदि आप म्यूचुअल फंड में Invest करते हैं तो इसमें अधिक Return पाने के ज्यादा चांस रहते हैं क्योंकि यहां पर आप अलग-अलग म्यूचुअल फंड में Invest कर सकते हैं। इसके अलावा Fund House सभी फंड के पिछले प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराती है।

Mutual Fund में Invest करने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है?

यदि आप Mutual Fund में Invest करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी Fund House या App में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद KYC कराना पड़ता है। यदि आपके पास बैंक अकाउंट आधार नंबर और पैन कार्ड है तो आप Mutual Fund में Invest कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना बहुत ही जरूरी है। आप किसी भी Mutual Fund Investing App में मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फिर Full KYC करा सकते हैं।

Mutual Fund में कैसे Invest करें?

यदि आप Mutual Fund में Invest करना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी ऐसे App को डाउनलोड करें जो म्यूचुअल फंड में Invest करने की सुविधा प्रदान करता हो। आज के समय में ऐसे बहुत सारे App लॉन्च हो चुके हैं जिनके जरिए आप म्यूचुअल फंड में बड़े ही आसानी से Invest कर सकते हैं। इस App को डाउनलोड करने के बाद उसमें रजिस्ट्रेशन और KYC करा लें। 

इसके बाद आप अपने बजट के अनुसार अलग-अलग Mutual Fund के पिछले प्रदर्शन को देखकर किसी फंड में Invest कर सकते हैं। यदि आप म्यूचुअल फंड में Invest करना चाहते हैं तो न्यूनतम ₹500 से Invest शुरू कर सकते हैं। कम Invest राशि के साथ आप अपने पोर्टफोलियो में अलग-अलग Mutual Fund को शामिल कर सकते हैं और अलग-अलग फंड में Invest कर सकते हैं। 

इसके चलते आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है कि यदि किसी कारणवश एक फंड से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला तो किसी दूसरे फंड से अच्छा रिस्पांस मिल सकता है और इस तरह से आप नुकसान से भी बच सकते हैं। यदि आपने म्यूचुअल फंड में ₹100000 Invest करने का प्लान बनाया है तो अपने पोर्टफोलियो में 5 या 10 अलग-अलग म्यूचुअल फंड को शामिल करें और उसमें Invest करें। इसके बाद यदि किसी एक फंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो दूसरे फंड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी और इस तरह से नुकसान से भी बचा जा सकेगा। इसीलिए यह कहा जाता है कि म्यूचुअल फंड में स्टॉक के मुकाबले कम जोखिम उठाना पड़ता है।

Mutual Fund में Invest करने के लिए 3 Best App

1. Paytm Money:

आप मुझसे बहुत सारे लोग Paytm App का इस्तेमाल करते होंगे। या भारत की सबसे भरोसेमंद पेमेंट App है। Mutual Fund में Invest के लिए Paytm में Paytm Money का App लॉन्च किया है। जिसमें आप कई अलग-अलग म्यूचुअल फंड में Invest कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप किसी म्यूचुअल फंड में Direct Investment करते हैं तो इसमें आपको 1% अधिक Return भी मिलता है।

2. Groww:

स्टॉक मार्केट एवं Mutual Fund में Invest करने के लिए यह भारत में काफी तेजी से बढ़ता हुआ App बन चुका है। इस App के जरिए आप किसी भी म्यूचुअल फंड में न्यूनतम ₹500 से Invest शुरू कर सकते हैं। इस App में कई अलग-अलग Mutual Fund में Invest करने की सुविधा प्रदान की गई है।

3. myCAMS:

Mutual Fund में Invest के लिए यह भी एक अच्छा App माना जाता है। इसमें 2000 से भी अधिक म्यूचुअल फंड में Invest करने की सुविधा उपलब्ध की गई है। यहां से भी आप मात्र ₹500 से Invest शुरू कर सकते हैं। यहां पर म्यूचुअल फंड Invest करने के लिए आप अलग-अलग पोर्टफोलियो भी बना सकते हैं और साथ ही साथ अपने फेवरेट म्यूचुअल फंड को सेव भी कर सकते हैं।

4. ET Money:

Times Internet द्वारा डेवलप किया गया ET Money App भी म्यूचुअल फंड में Invest करने के लिए अच्छा App है। यहां से आप भारत की सभी बड़ी कंपनियों के म्यूचुअल फंड में Invest कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर आपको सभी Mutual Fund के पिछले प्रदर्शन एवं उससे संबंधित कंपनी के पिछले प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी दी गई होती है।

 निष्कर्ष

 दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mutual Fund क्या है? Mutual Fund में कैसे Invest करें?   के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद म्यूचुअल फंड के रिलेटेड सभी जानकारी आपको अच्छे से प्राप्त हो गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय अवश्य दें। इसके अलावा आपको म्यूच्यूअल फंड के रिलेटेड और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके अपने क्वेश्चन अवश्य पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here