Motivational Hindi Story : घर की इज्जत हो तुम

0

Motivational Hindi Story : घर की इज्जत हो तुम

 

” घर की इज्जत हो तुम ” कहानी है एक पिता और बेटी की जिसे आप ध्यान से पढेगे तो आपके दिल को छुएगी. वह पिता अपनी बेटी को I-PHONE उपहार में देते है. जिसे पा कर वह लड़की काफी प्रसन्न होती है और अपने दोस्तों के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर करती है.

 

दूसरे दिन उस लड़की के पिता उसे अपने पास बुलाते है और पूछते है ,

” तुमने IPHONE लेकर सबसे पहले क्या किया ? ”

लड़की ने उत्तर दिया , ” मैंने स्क्रैच गार्ड और iphone का कवर आर्डर किया. ”

पिता ने पूछा ” तुम्हे ऐसा करने के लिए किसी ने कहा था क्या ? ”

लड़की : “नहीं पिता जी .. किसी ने नहीं ”

पिता : ” तुम्हे ऐसा नहीं लगता की तुमने IPHONE निर्माता की बेज्जती की है ? ”

लड़की : ” नहीं पिता जी , बल्कि निर्माता खुद गार्ड और कवर लगाने की सलाह देते है ”

पिता : ” अच्छा , तब तो iphone खुद ही दिखने में खराब होगा , तभी तुमने उसके लिए कवर मंगाया है ”

लड़की : ” नहीं , iphone खराब न हो जाये इसलिए कवर मंगवाया है ”

पिता : ” कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कोई कमी आई क्या ? ”

लड़की : ” नहीं .. बल्कि iphone और ज्यादा सुन्दर दिखने लगा ”

 

पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखा और अपनी बात को आगे बढ़ाया ..

 

” बेटी , Iphone से कही ज्यादा कीमती और सुन्दर है तुम्हारा शरीर .. इस घर और हमारी इज्जत तुमसे है .. अपने शरीर को पूरे कपड़ो से कवर करने पर तुम्हारी सुन्दरता भी और निखरेगी ”

 

पिता की इस बात का उस लड़की के पास कोई जबाब नहीं था. बेटी की छलकती आँखे देख पिता ने मुस्कुराते हुए गले लगा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here