Most Expensive Whiskey
शराब कई लोगो के जीने का जरिया है , ख़ुशी हो या गम लोग शराब के साथ इसे बाटना पसंद करते है. शराब जितनी पुरानी होती है उतनी ज्यादा महंगी और शानदार होती है. आइये आज बात करते है ऐसी ही शराबों के बारे में जो इन्हें सामान्य से अलग बनाती है …
# Glenfiddich’s 50 year-old Single Malt Scotch Whisky

शानदार क्वालिटी की इस व्हिस्की की कीमत 10लाख 17हजार 500रूपये है जिसे उच्च क्वालिटी के कास्क से बनाया जाता है जो 50 साल पुराना होता है. इस व्हिस्की की सिर्फ 50 बोत्तले ही एक साल में निकाली जाती है.
# Highland Park 50 year old Single Malt Scotch Whisky

कच्ची चीनी से बनी यह शाही व्हिस्की 11लाख 12हजार 563 रूपये की कीमत की है. इसमें संतरे कपूर और लॉन्ग का स्वाद दुसरो से अलग बनाता है.
# Macallan 60 year old Single Malt Whisky

यह व्हिस्की किसी भी शेल्फ की शान बड़ा सकती है , इसकी कीमत 12लाख 50हजार से अधिक है. जिसका स्वाद कडवी मिठाई की तरह है.
# Dalmore 64 Trinitas Single Malt Whisky

whiskey की दुनिया का यह मास्टरपीस कहा जा सकता है जिसकी सिर्फ 3 बोत्तल ही निकाली गयी. जिस्न्की कीमत करोड़ो में है.
# 64 year old Macallan Single Malt Scotch Whisky

लगभग 3 करोड़ की कीमत वाली इस व्हिस्की को स्पेन में बनाया गया जिसे विशेष प्रकार के फ्लास्क में दिया जाता है.
# 105 Year Old Master Of Malt

9 करोड़ की कीमत वाली इस व्हिस्की को 2001 में खोजा गया जो की 105 साल पुरानी है. लेकिन इसे किसने और कैसे बनाया इसका कोई किसी के पास सबूत नहीं. आजतक इसके बारे में पता लगी सारी अटकले ख़ारिज कर दी गयी है.
# Tequila Ley

10 करोड़ की कीमत वाली इस Whiskey की बोत्तल को हाथ से बनाया गया है जिसमे पूरा प्लेटिनम का प्रयोग किया गया है.
# Henri IV Dudognon Heritage Cognac

दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स में शुमार यह शराब 1776 में बनी थी. इसकी पैकिंग ज्वेलरी डिज़ाइनर करते है. इसमें 24 कैरट सोने के साथ साथ 1650 हीरो का प्रयोग होता है. जिसके कारण इसकी कीमत 12 करोड़ से भी अधिक है.
अन्य प्रष्ठ :
-
डेंगू के मच्छर साथ इंटरव्यू
-
World Beard Championship | अगर यह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
-
कुछ ऐसे गाने जिन्हें गुनगुनाने पर आपको हो सकती है जेल
-
BLUE WHALE GAME क्या है ?
[…] Most Expensive Whiskey | दुनिया की सबसे महंगी शराब […]