Mature Bags Memes Reason
Mature Bags Memes | क्या आप कॉलेज स्टूडेंट है ? क्या आप पढ़ाई में होशियार है ? क्या आपके अच्छे मार्कस और स्मार्ट होने के बाद भी आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है ? तो इसका एक मात्र कारण आपके पास Mature Bag का न होना है.
जी हाँ, यदि आपके पास Mature Bag नहीं है तो आप जीवन के किसी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते. आपको कॉलेज में कोई लडकी भाव नहीं देगी. आप स्मार्ट नहीं लगेगें, साथ ही आप किसी के भी सामने अपनी ख़ास छवि नहीं बना पाएंगे. हो सकता है Mature Bag न होने के कारण समाज आपको अपनाने से इन्कार भी कर दे.
इतना पढ़ कर आप सोच रहे होंगे की हम यह किस प्रकार की बेतुकी बात कर रहे है, तो ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस समय सोशल मीडिया पर जगह जगह वायरल हो रहे Mature Brown Bag Meme ही हम सभी को Mature Bag की महत्वता बताते दिख रहे है.
घबराइए नहीं, यदि आप Mature Bags Meme Reason नही जानते तो कोई बात नहीं. सोशल मीडिया की दुनिया कुछ है ही ऐसी जहाँ बिना सर पैर का कुछ भी ट्रेंड करने लग जाता है. आइये हम आपको बताते है Mature Bag Troll Story क्या है ?
सोशल मीडिया पर फेसबुक हो या इन्स्टाग्राम सभी जगह Mature Bag Troll देखने को मिल रहा है लेकिन हम में से कई लोग ऐसें है जिन्हें नहीं मालूम की यह Mature Bag Jokes क्यों वायरल हो रहे है. दरअसल, कुछ दिन पहले एक बच्चे ने यूट्यूब पर HOW TO LOOK ATTRACTIVE & COOL WITH MATURE & SPORTY BAG IN COLLEGE टाइटल के साथ विडियो डाली जिसमे अपने बचपने के मुताबिक उसने कॉलेज के छात्रो को सादा सा बैग ले जाने की बजे एक Mature Leather Bag या स्पोर्टी लुक का बैग ले जाने की सभी को हिदायत दी ताकि लडकियों के सामने अच्छी छवि बन सके.
बस फिर क्या था, देखते ही देखते इस बच्चे की विडियो ट्रोलर्स के हाथ लग गयी और दीपक कलाल, धिन्चक पूजा, ओम प्रकाश मिश्रा, प्रिय वारियर के ग्रुप में इसका चेहरा भी शुमार हो गया. आइये नजर डालते है Mature Brown Bag Video पर जिसके कारण ही इन्टरनेट पर यह रायता फैला.
Source : Youtube / Mature Bags Memes
ऐसा पहली बार नहीं है जब कुछ भी ऊट पटांग सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो. ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिला है जिसने हम सभी के सर में हफ्तों दर्द किया है जिसका हाल ही में JCB Ki Khudai दर्दनाक उधारण है.
Google Trends की बात करें तो वहां भी Mature Bags Memes का ग्राफ सामान्य से काफी ऊपर है यानी गूगल पर भी लोग Mature Bags Memes या फिर Mature Bag Troll Meaning के बारे में खंगालते नजर आ रहे है.
आइये एक नजर डालते है ट्वीटर पर वायरल Mature Bag Jokes पर जो आपको शर्तिया गुदगुदायेंगे.
Me every morning:#maturebag #collegelife pic.twitter.com/5jhZJsBdsS
— 1414_dsv (@Divyesh65333377) July 12, 2019
Nothing makes a person more attractive than his/her alertness towards keeping the city safe. #Dial100 pic.twitter.com/H8SLgSBj6V
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 12, 2019
The main Reason behind Ranbir kapoor's success?#maturebag pic.twitter.com/iwYP0VzOPQ
— Sarcasto (@Sarco69) July 13, 2019
When you buy 1st #maturebag in your friend circle. pic.twitter.com/EEjjj4JLIe
— Chinmay Agwekar (@CAgwekar18) July 13, 2019
#maturebag
So this is the reason Virat Kohli is so attractive, sporty and versatile ?? pic.twitter.com/UxlxgDP4p5— Fukra? (@BeingFukra) July 13, 2019
How to look good in college #maturebag pic.twitter.com/JDoKMoK8vx
— Amitpatel (@Amitpat1603) July 12, 2019
इतना ही नहीं यूट्यूब पर भी कई यूट्यूबर्स ने इसको लेकर विडियो डाला है.
Source : Youtube / Mature Bags Memes
तो दोस्तों उम्मीद करते है Mature Bags Memes के बारे में अब आप अच्छे से जान ही गये होंगे की कितनी गम्भीर और चिंताजनक विषय को लेकर वायरल हो रहा है.
यदि आपके पास भी इसी प्रकार के कुछ टिप्स ट्रिक्स या ट्रोल्स मौजूद है तो आप हमारे साथ साझा कर सकते है.