आइये जानें Man vs Wild Bear Grylls से जुड़े कुछ रोंचक तथ्य

0

Man vs Wild

Bear Grylls Facts Hindi

आज के समय में युवा अपना अधिकतम समय इन्टरनेट पर बिताना पसंद करते है ऐसे में फेसबुक और यूटूब ही उनकी दुनिया बन चुकी है लेकिन यदि आप बात करें 1990 और 2000 के समय की तो यह दौर टीवी का था जिसमे हर कोई अपना समय टीवी के साथ व्यतीत करता था. दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका टीवी भले ही आज के युवाओं द्वारा नजरअंदाज किया जाने लगा हो लेकिन यदि आपका बचपन उस दौर में बीता है तो आपने जरुर ही Discovery Channel पर आने वाले शो Man vs Wild के बारे में सुना होगा जिसमे अजीबो गरीब हरकते करता व्यक्ति Bear Grylls हर किसी को अचरज में डालता था , कभी कहीं वीरान सुनसान जगहों में घूमते हुए तो कभी कुछ अजीब कीड़े मकोड़े खा कर.

आज हम अपने इस लेख में बात करेंगे Man vs Wild के उसी शख्स Bear Grylls से जुड़े कुछ रोंचक तथ्यों की जिन्हें आपने कभी नहीं सुना होगा. साथ ही साथ यदि आप Bear Grylls Death जैसा कुछ सर्च करके इस लेख तक पहुचे है तो आपको बता दें Bear Grylls आज 44 साल के हैं और वह आज भी अपनी दिनचर्या में व्यस्त है. Bear Grylls Death जैसी खबरें अफवाह मात्र हैं.

Facts About Bear Grylls

  • Man vs Wild के Bear Grylls को यदि आप Super Human कहें तो भी गलत नहीं होगा क्योंकि बेयर ग्रिल्स के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसे दर्ज है जिनके बारें में आम इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता. हालाँकि बेयर ग्रिल्स का सही नाम Edward Michael Grylls है जो की उनकी बहिन ने रखा था.
  • इसमें कोई शक नहीं बेयर ग्रिल्स को आज हम सभी Man vs Wild की वजह से जानते है. जो की UK में 2006 से 2011 तक चला था.
  • Man vs Wild नाम के शो की सीरीज का नाम Born Surviver : Bear Grylls था. जिसका मकसद जिन्दगी में किसी भी इंसान के अचानक से कहीं वीरान जगह पर फंस जाने पर उन सभी सामने आने वाली मुसीबतों से वाकिफ कराना था. जिसे लोगो ने काफी दिलचस्पी से देखा और Man vs Wild ने अपने लक्ष्य में सफलता हासिल की.
  • बचपन में बेयर ग्रिल्स ने 4 साल उतरी आयरलैंड में व्यतीत किये.
  • बेयर ग्रिल्स जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट चैंपियन रह चुके है.
  • Bear Grylls का विश्वास इश्वर के प्रति काफी है और वह ईसाई धर्म को मानते है.
  • Bear Grylls बचपन से Indian Army में शामिल होना चाहते थे.
  • बेयर ग्रिल्स अपनी जिन्दगी में 3 बच्चो के पिता है.
  • 23 वर्ष की उम्र में बेयर ग्रिल्स ऊँचाई से कूदने का प्रयास कर रहे थे तब उनके पैराशूट ने धोखा दे दिया जिसके कारण वह हादसे का शिकार हो गये.
  • 1998 में हुए हादसे में Bear Grylls को रीढ़ की हड्डी में तीन फ्रैक्चर हुए लेकिन फिर भी बेयर ग्रिल्स माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे युवा व्यक्ति है और उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है.
  • बेयर ग्रिल्स अपनी जिन्दगी में ऐसी जगहों पर जा चुके हैं जहाँ आम इंसान पहुचने की सोचता भी नहीं.
  • निजी जिन्दगी में बेयर ग्रिल्स गिटार और पियानो बजाने का शौक रखते है.
  • बेयर ग्रिल्स के नाम 7600m की ऊँचाई पर हवा में डिनर करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
  • सबसे प्रभावशाली जीवनी के तौर पर बेयर ग्रिल्स की किताब चीन में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर चुकी है.
  • शूटिंग के समय बेयर ग्रिल्स हमेशा ही अपने परिवार की तस्वीर अपने साथ रखते है फिर चाहे वह उनके जूतों में ही क्यों न हो.
  • शो के बाद बेयर ग्रिल्स हमेशा ही पेट के कीड़े मारने की दवाओं का सेवन करते है.
  • Bear Grylls आज के समय में अपना मूत्र और जनवरों का दिल खाने के पूरी तरह से आदि हो चुके है.
  • सुनकर शायद आप घबरा जाए लेकिन Bear Grylls ने अपनी जिन्दगी में सबसे अजीब चीज बकरे के कच्चे अंडकोष खाए है.

तो दोस्तों यह थे Man vs Wild के Bear Grylls से जुड़े कुछ अजीबो गरीब फैक्ट्स. यदि आपके पास भी कुछ ऐसी ही रोंचक जानकारी मौजूद है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें.

अन्य प्रष्ठ

Death Penalty in India | फांसी से जुड़े कुछ रोंचक तथ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here