इस Luxury Water के लिए करोडपति को भी लेना होगा लोन

1

Luxury Water Bottel in India :

 

पानी हर इंसान की जरुरत है , पानी के बिना जीवन सम्भव नहीं. आपने कभी भी ट्रेवल करते हुए या कहीं भी पानी की bottel के लिए ज्यादा से ज्यादा कितने रूपये दिए होगे .. 100 , 200 या ज्यादा से ज्यादा 500. इस से ज्यादा महंगा पानी पीना आम इंसान के लिए महंगा सा लगता है. लेकिन आज हम बात करेगे ऐसे ही Luxury Water की जिसकी कीमत महंगी शराब से भी ज्यादा महंगी है.

Luxury Water
image source : google

दरअसल यह पहाडो से निकला स्वच्छ पानी है जिसे कम्पनी ‘ बेबर्ली हिल्स ‘ से सीधे पैक कर आप तक पंहुचा रही है. लेकिन इसकी कीमत आम आदमी की पहुच से बाहर है. इस Luxury Water Bottle पर 600 सफ़ेद और 250 ब्लैक डायमंड्स लगे है. इस पानी को ” बेवर्ली हिल्स 90 H2O ” नाम दिया गया है. भारत में इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग 65 लाख के आस पास है.

 

Luxury Water
image source : google

 

जो लोग इस Bottle को नहीं खरीद सकते उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है. कंपनी इस बात पर भी विचार कर रही है की जिन्हें इस Luxury Water की जरुरत है लेकिन Luxury Bottle की नहीं उनके लिए भी यह मार्किट में उपलब्ध करायी जाए. कंपनी का यह प्रोडक्ट Luxury Hotels , Bars , Luxury Restaurants , Night Club से खरीद सकते है.

 

यह भी पढ़ें :

 

Most Expensive Whiskey | दुनिया की सबसे महंगी शराब

 

जरा सोचिये .. क्या iphone खरीदना जरुरी है ?

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here