Talk About Periods :
आज हम बात करेंगे Periods यानी मासिक स्त्राव की जिसका दर्द महिलाये हर महीने सहती है. यह कोई मजाक या फिर शर्म का विषय नहीं है लेकिन पता नहीं क्यों .. इस पर बात करने से लोग शर्माते या फिर बात पलटते दिखाई देते है. कई जगह पर जब स्त्री अपने मासिक धर्म से गुजर रही होती है तो उसका आना जाना , या फिर किसी भी शुभ कार्य में हाथ बटाना , मंदिर जाना मना कर दिया जाता है. लेकिन इसके पीछे का कारण कोई ना होते हुए भी पीड़ियों से चला आ रहा है. लोग शिक्षित होने के बावजूद भी इस तरह की बाते या व्यवहार करते दिखाई देते है जो की बिलकुल गलत है. सोचने वाली बात यह है की यह एक Natural Process है. जिसके बिना आप हम या फिर संसार के किसी भी व्यक्ति का जन्म संभव नही है. ऐसे में इस व्यवहार और सोच को बदलने की जरुरत है जो की Periods के समय स्त्री के साथ किया जाता है.
आइये इसी विषय पर देखते है ” Lets Talk About Periods ” विडियो , यदि आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
Lets talk about PERIODS!*Do not forget to LIKE n SHARE this video *For more videos – youtube.com/rjvashishth _ RJ Vashishth
Posted by RJ Vashishth on Monday, 9 October 2017
Source : Facebook / RJ Vashishth
ये भी देखें :
Baby with Mirror | अपनी मुस्कराहट आप रोक नहीं पाएगे
Trending Jokes : 700/- में क्या शीला नाचेगी ?
Crackers Accident | पटाखों से मज़ाक इन्हें किस तरह पड़ा भारी