Kyun Hota Hai Pyar
प्यार एक अनोखा एहसास है जिसकी कोई लिखित परिभाषा नही , हम सभी अपनी जिन्दगी में इसे अनुभव करते है और हर कोई इस एहसास को अपने अलग अलग शब्दों में ब्यान करता है. किसी से सच्चा प्यार करने पर आप ख़ुशी अनुभव करते है वहीं साथ ही साथ आपकी जिन्दगी में काफी बदलाव भी आ जाते है. Kyun Hota Hai Pyar लेख में आज हम बात करेगे Love Facts यानी प्यार से जुड़े कुछ रोंचक तथ्यों की जिन्हें आप शायद नही जानते.
- शोधकर्ताओं की माने तो एक खुबसूरत चेहरा अच्छी बॉडी से कई गुना ज्यादा आकर्षक होता है. यानी आप बॉडी से ज्यादा सामने वाले के चेहरे को देख कर आकर्षण महसूस करें इसके ज्यादा अवसर है.
- यदि आपको किसी के साथ प्यार में पड़ने का डर लग रहा है तो इसे Philophobia कहते है.
- दुनिया में 2% जोड़े अपने प्यार का इजहार करने के लिए मॉल या फिर सुपर मार्किट जैसी जगहों को चुनते है और आंकड़ो के अनुसार 30 लाख जोड़े रोजाना अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते है.
- 90% पुरुष प्यार का इजहार करने के लिए I LOVE YOU कहते है जबकि महिलाओं के लिए यह आंकड़ा शामिल नही है चूँकि महिलाए प्यार की पहल करने में संकोच करती है.
- अक्सर कहा जाता है की प्यार में पड़ने से व्यक्ति अपने दोस्तों को भूल जाता है तो इसकी पुष्टि इस आकडे से होती है की प्यार में पड़ने के बाद आप अपने दो दोस्तों से जरुर दूर हो जाते है.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
- प्यार का चिन्ह ‘दिल’ 1250 से उपयोग हो रहा है.
- Romentic Mood में आपका दिमाग कम काम करता है.
- मनुष्य की तरह कई जीव जन्तु भी जिन्दगी भर एक ही साथी साथ रहना पसंद करते है. जैसे बंदर , लंगूर , हंस.
- किसी भी शख्स के साथ प्यार में पड़ने के लिए आपको 4 मिनट का समय लगता है , कुछ मिनट में ही आप उस व्यक्ति की छवि अपने मन में बना लेते है.
- जिन्दगी में प्यार का होना बेहद जरूरी है यदि किसी व्यक्ति की जिन्दगी में प्यार की कमी है तो वह अकेलेपन या अवसाद का शिकार होता है.
- शोधकर्ताओं के अनुसार प्यार में पड़ा व्यक्ति अपने काम करने की क्षमता को खो देता है यानी काम करने की गति धीमी हो जाती है.
- ऑनलाइन प्यार में पड़े जोडो में लगभग 23 प्रतिशत लोग बाद में विवाह कर लेते है.
- 3 मिनट अपने पार्टनर की आँखों में देखते रहने से आप अपनी धड़कन उसकी धडकनों के साथ मिला सकते है.
- प्यार में पड़ने के बाद आपके दिमाग पर असर कोकेन के जैसा होता है. इसी के साथ आप बेहद आलसी भी हो जाते है.
तो यह थे Kyun Hota Hai Pyar लेख में कुछ Love Facts. यदि आपके पास भी Kyun Hota Hai Pyar से जुडी रोंचक जानकारी है और आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो नीचे कमेंटबॉक्स में लिखना न भूले. आप हमे Kyun Hota Hai Pyar सब्जेक्ट के साथ मेल भी कर सकते है.
अन्य प्रष्ठ
Today’s Education System in India | कडवा सच