Jio Security App क्या है ? जिओ सिक्योरिटी ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

0

जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे वैसे इसका गलत उपयोग भी हुआ है। आज इंटरनेट पर गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे ऐप मौजूद है जो आपसे आपका डाटा को चुरा रही है।

भारत में एंड्रॉयड यूजर तो बहुत है लेकिन इन में से ज्यादातर लोग ऐसे है जो ज्यादातर ऐप को उनकी परमिशन को बिना पढ़े, बिना समझे एक्सेस दे देते है। दोस्तो यदि आप भी ऐसा कर रहे है तो रुकिए, और आज का यह आर्टिकल पढ़े। 

आज हम जानेंगे :

  • जिओ सिक्योरिटी ऐप क्या है?
  • Jio Security App के फीचर क्या है?
  • जिओ सिक्योरिटी ऐप को डाउनलोड और एक्टिवेट कैसे करे?

Jio Security App Kya Hai?

Jio Security App जिओ का ही एक anti virus app है। जिसको रिलायंस ने नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी के सहयोग से बनाया है। जिओ सिक्योरिटी ऐप आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड ऐप की गतिविधियों पर नजर रखता है, जिससे आप अपने मोबाइल की ऑनलाइन प्राइवेसी को सिक्योर रख सकते है।

आज की तारीख बहुत सारे ऐसे ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जो आपके फोन के प्राइवेसी डेटा को चोरी करता है, जिससे बचने के लिए आप जिओ सिक्योरिटी ऐप का उपयोग कर सकते है, जिसमे वेब सिक्योरिटी के साथ साथ मैलवेयर स्कैनर और प्रोटक्शन जैसे फीचर मिलते है।

हालाकि यह ऐप सिर्फ जिओ यूजर के लिए ही है और अभी हाल में Jio Security App गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है। जिओ सिक्योरिटी ऐप एंड्रॉयड वर्जन 4.0.3 और उसके ऊपर के वर्जन को ही सपोर्ट करता है।

जिओ सिक्योरिटी ऐप के फीचर

  • Protectiv Anti-Malware ब्लॉकर 

दोस्तो इंटरनेट पे बहुत सारे ऐसे ऐप मौजूद है जिसमे मैलवेयर और वायरस होते है। जब आप ऐसे ऐसे ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड करते है तो आपको प्राइवेसी को खतरा रहता है। जिओ सिक्योरिटी ऐप ऐसे ऐप से आपके स्मार्टफोन को बचाता है।

  • एंटी फ़िशिंग वेब सुरक्षा

जिओ सिक्योरिटी ऐप में आपको वेब सिक्योरिटी भी मिलती है जिससे आप फर्जी वेबसाइटों से आपको ऑनलाइन घोटालों से बचाता है

  • मैलवेयर सिक्योरिटी

यदि आपके स्मार्टफोन में कोई वायरस वाले ऐप या फाइल है तो उसे स्कैन करता है और आपके स्मार्टफोन से remove कर देता है।

  • रिमोट लोकेट

यदि आपका स्मार्टफोन कहीं पर खो जाता है तो आप उस एंड्रॉयड डिवाइस को गूगल मैप के जरिए से पता लगा सकते हैं।

  • प्राइवेसी एडवाइस

जब भी आप गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते है और यदि उसमे कोई वायरस है तो जिओ सिक्योरिटी ऐप आपको पहले ही जानकारी दे देता है।

  • कॉल & टेक्स्ट मैसेज ब्लोकर

यदि आपके फोन में कोई कॉलिंग से या टेक्स्ट मैसेज से स्पैमिंग कर रहा है तो आप उसको जिओ सिक्योरिटी ऐप की मदद से ब्लॉक कर सकते हैं।

Jio Security App डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तो Jio Security App को डाउनलोड करना और एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है।

Step 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर “JIO SECURITY” को सर्च करे।

Step 2: जिओ सिक्योरिटी ऐप को डोनलोड करे और अपने स्मार्टफोन में इंटॉल्ड करे।

Step 3: जिओ सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल्ड हो जाने के बाद ऐप को ओपन करे।

Step 4: ऐप ओपन होते ही आपके सामने उनकी टर्म्स और कंडीशन को टिक कीजिए और आगे बढ़ाए।

Step 5: अब आपके सामने एक और स्क्रीन खुलेगी, जिसमे आपसे लॉगिन आईडी, या साइन उप कर लीजिए, यदि आप जिओ यूजर है तो सब कुछ छोड़कर skip बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 6: आप सीधे अपने अकाउंट में लॉगिन हो जायेगे।

Jio Security App को आपको जरूर उपयोग करना चाहिए, यदि आप अपने स्मार्टफोन को वायरस से बचना चाहते है तो। इस ऐप की मदद से आप अपने आप को ऑनलाइन वर्ल्ड में एक और प्रोटक्शन दे रहे है।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जाना कि, जिओ सिक्योरिटी ऐप क्या है? इस ऐप के क्या फीचर है? और कैसे आप इसको डाउनलोड करके एक्टिवेट कर सकते है।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

अन्य पृष्ठ

JIO Fiber Kya Hai ? JIO Fiber के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here