JEE Main पाठ्यक्रम ब्रेकडाउन – तदनुसार अपने संशोधन की योजना बनाएं
JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और साथ ही 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा का पैटर्न भी बदल दिया गया है. यूं तो बदलाव थोड़े से ही है लेकिन छात्रों के लिए जानना बहुत जरूरी है कि आखिर बदलाव हुए क्या है.
आपकी सहूलियत के लिए बता दें कि एग्जाम पैटर्न में बदलाव की जानकारी जेईई मेन परीक्षा के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी गई है जिसको आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
JEE Main एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव
सबसे पहला बदलाव JEE Main 2019 परीक्षा में तीस मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते थे लेकिन जेईई मेन 2020 की पेपर में इसकी कुल संख्या घटा दी गई है. जहां पहले तीस मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स से पूछे जाते थे वहीं अब 20 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे इसके अलावा 5 सवालों के जवाब न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में देने होंगे. हालांकि बीआर्क को छोड़कर सभी एग्जाम कंप्यूटर पर ही आधारित होंगे.
जिन छात्रों ने बीआर्क और बी प्लनिंग के एग्जाम को चुना है उनका टेस्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर के शाम 6:00 बजे तक होगा बाकी सभी टेस्ट दो शिफ्ट में होंगे पहली शिफ्ट 9:00 से 12:30 और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5:30 बजे तक की होगी.
कुछ और बदलाव :
- पहला– अब यह परीक्षा अमेरिका में होने वाले स्कूलॉस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट के पैटर्न पर की जाएगी
- दूसरा– JEE की परीक्षा में 12वीं के मार्क्स जोड़े जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा
- तीसरा और अहम बदलाव– JEE की परीक्षा में पास होने के लिए पहले 60 प्रतिशत मार्क्स लाने होते थे लेकिन अब 75% मार्क्स लाना अनिवार्य है.
- जेईई मेन 2020 में दो पेपर शामिल होंगे जहां पहले पेपर में एमसीक्यू यानी कि बहुविकल्पीय प्रश्न और न्यूमेरिकल प्रश्न शामिल होंगे वही पेपर टू में बीआर्क और बी प्लान के उम्मीदवारों के लिए अलग–अलग पेपर दिए जाएंगे.
बीआर्क के लिए JEE Main परीक्षा पैटर्न में मैथ्स और एप्टिट्यूड दोनों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न मैथ के न्यूमेरिकल क्वेश्चन और ड्राइंग सेक्शन के क्वेश्चन शामिल होंगे. वही बी प्लान के लिए जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2020 के अनुसार और एप्टिट्यूड से सम्बंधित प्रशन पूछे जाएंगे हालांकि इसमें प्लानिंग से जुड़ा एक एक्स्ट्रा सेक्शन भी होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रशन यानी कि एमसीक्यू पूछे जाएंगे.
JEE Main परीक्षा पैटर्न 2020 के अनुसार जेईई मेन परीक्षा के पेपर में तीन सब्जेक्ट होंगे भौतिकी रसायन विज्ञान और गणित शिक्षण के 20 बहुविकल्पीय क्वेश्चन (एमसीक्यू) 5 न्यूमेरिकल क्वेश्चंस के साथ समाज समान भाग में बांटा जाएगा.
जेईई मेंस का एक पेपर कुल 300 मार्क्स का होगा.
जो छात्र इस बार JEE Main 2020 के एग्जाम में प्रस्तुत होने जा रहे हैं उन्हें इस बात की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए कि जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2020 में क्या बदलाव हुए हैं, इस जानकारी में उन्हें राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा की प्रकृति, हर सेक्शन के मार्क्स, एग्जाम की अवधि, मार्किंग स्कीम, नेगेटिव मार्किंग जैसी महत्वपूर्ण बातें पता चलती है.
जेईई मेन सिलेबस 2020
1) मैथ्स
- समिश्र संख्या और द्विघात समीकरण
- मैट्रिक्स और डेटेर्मेनेंट्स
- सेट, रिलेशन और फंशन
- मैथमेटिकल इंडक्शन
- क्रमचय और संचय
- माथेमैटिकल रीजनिंग
- लिमिट, कंटीन्यूटी और डिफ्रेंशिएबिलिटी
- इंटीग्रल कैलकुलस
- त्रिआयामी ज्यामिति
- डिफरेंशियल इक्वेशंस
- द्विपद प्रमेय और इसके सरल अनुप्रयोग
- अनुक्रम और श्रृंखला
- वेक्टर अलजेब्रा
- स्टैटिस्टिक्स और प्रोबेबिलिटी
- त्रिकोणमति
- निर्देशांक ज्यामिति
2) फिजिक्स
- भौतिकी और माप
- घूर्णी गति
- थर्मोडायनामिक्स
- काईनेमेटिक्स
- कार्य, ऊर्जा और शक्ति
- ठोस और तरल पदार्थ के गुण
- गुरुत्वाकर्षण
- गति के नियम
- दोलन और तरंगें
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
- गैसों का गतिज सिद्धांत
- करंट इलेक्ट्रिसिटी
- कम्युनिकेशन सिस्टम्स
- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएं
- विद्युत धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव
- ऑप्टिक्स
- विद्युतचुम्बकीय तरंगें
- परमाणु और नाभिक
- इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
- पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
- एक्सपेरिमेंटल स्किल्स
3) केमिस्ट्री
- फिजिकल केमिस्ट्री
- सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स इन केमिस्ट्री
- स्टेट्स ऑफ़ मैटर
- एटॉमिक स्ट्रक्चर
- केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्युलर स्ट्रक्चर
- केमिकल थर्मोडायनामिक्स
- इक्विलिब्रियम
- सर्फेस केमिस्ट्री
- केमिकल काइनेटिक्स एंड रेडॉक्स रिएक्शंस एंड एलेक्ट्रोकेमिस्ट्री
- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- प्यूरिफिकेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ़ आर्गेनिक कंपाउंड्स
- हाइड्रोकार्बन्स
- रोजमर्रा की जिंदगी में केमिस्ट्री
- व्यावहारिक रसायन विज्ञान से संबंधित सिद्धांत
- हैलोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
- ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक
- नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
- पॉलीमर्स
- सम बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ़ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- बायोमोलिक्यूल्स
- इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- क्लासिफिकेशन ऑफ़ एलिमेंट्स एंड पीरियॉडिसिटी इन प्रॉपर्टीज
- हाइड्रोजन
- s – ब्लॉक एलिमेंट्स (एल्कली एंड एल्कलाइन अर्थ मेटल्स)
- P ब्लॉक एलिमेंट्स (समूह 13 से समूह 18 के एलिमेंट्स)
- d- एंड f – ब्लॉक एलिमेंट्स
- को–ऑर्डिनेशन कंपाउंड्स
- एनवायर्नमेंटल केमिस्ट्री
धातुओं के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएं.
पेपर 2 (एप्टीट्यूड टेस्ट बी.आर्क / बी.प्लानिंग)
पार्ट I
व्यक्तियों, स्थानों, भवनों, सामग्रियों के बारे में अवेयरनेस। आर्किटेक्चर और बिल्ड–एनवायरमेंट से संबंधित ऑब्जेक्ट्स, टेक्सचर। द्वि–आयामी ड्राइंग से त्रि–आयामी वस्तुओं की कल्पना करना। तीन–आयामी वस्तुओं के विभिन्न पक्षों की कल्पना करना। एनालिटिकल रीजनिंग मेंटल एबिलिटी (विजुअल, न्यूमेरिकल और वर्बल)।
पार्ट II
त्रिआयामी– अवधारणा: वस्तुओं के पैमाने और अनुपात की समझ और सराहना, भवन रूप और तत्व, कलर टेक्सचर, हारमनी और कंट्रास्ट। पेंसिल में ज्यामितीय या अमूर्त आकार और पैटर्न के डिजाइन और ड्राइंग। 2 डी और 3 डी यूनियन के रूपों का रूपांतरण, सब्ट्रैक्शन, रोटेशन, सतहों और संस्करणों का विकास, जनरेशन ऑफ़ प्लान, एलिवेशन्स और वस्तुओं के 3 डी व्यू। दिए गए आकृतियों और रूपों का उपयोग करके द्विआयामी और त्रिआयामी रचनाएं बनाना।
अर्बन–स्पेस (सार्वजनिक स्थान, बाजार, त्योहार, सड़क के दृश्य, स्मारक, मनोरंजक स्थान आदि) और परिदृश्य (नदी के मोर्चों, जंगलों, पेड़ों, पौधों, आदि) एवं ग्रामीण जीवन की स्मृति से दृश्यों और गतिविधियों की स्केचिंग।