JCB Memes | JCB Ki Khudai Kya Hai | JCB Trending
JCB Ki Khudai | सोशल मीडिया के इस दौर में न जाने कब क्या और कैसे वायरल हो कर आपको हर जगह ट्रेंड करता नजर आने लगे. यह किस्सा कोई पहली या दूसरी बार इन्टरनेट की दुनिया में देखने को नहीं मिला है जिसमे कुछ भी बिना सर पैर का वायरल हो गया हो बल्कि अनेकों बार ही हम सभी ने इन्टरनेट पर बेतूके और अजीबो गरीब चेहरों और वाक्यों को सुर्खियाँ बटोरते देखा है.
ऐसा ही कुछ बेतुका और चौंकाने वाला हैशटैग JCB Ki Khudai निकलकर सभी के सामने आया जिसने फेसबुक, ट्विटर इन्स्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर काफी हल्ला मचाया. लोगों ने जम कर JCB Ki Khudai Meme शेयर किये.
Ek aur…??
Sunny leone with beautiful JCB.#jcbkikhudayi pic.twitter.com/CDOEKeIn1w— Vandana Jha. (@vandurocks) May 27, 2019
यदि आप यह नहीं जानते की JCB Ki Khudai जैसा हैशटैग इन्टरनेट पर क्यों ख़ासा वायरल हुआ और आप भी गूगल पर What is JCB Ki Khudai , JCB Ki Khudai Meaning जैसा कुछ खंगाल रहे है तो कोई बात नहीं, इसके लिए आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है. हम आपको विस्तार से बता देते हैं दरअसल यह मामला क्या है और क्यों इन्टरनेट पर यह इसे लेकर इतना हल्लागुल्ला हुआ.
दरअसल, JCB Matter को लेकर कई मत है जिसमे एक मत अभिनेत्री Sunny Leone से जुडा है तो वहीं दूसरा मत एक नेता के भाषण को ट्रोल करने को लेकर सामने आया है साथ ही एक मत पाकिस्तान की क्रिकेट लीग से तालुक रखता है.
- भारत में बेरोजगारी का आलम किस स्तर पर है यह हम सभी जानते है ऐसे में किसी दल के एक नेता ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए भारतीय युवा को इतना ठलुआ कहा की तुलना JCB मशीन की खुदाई के दौरान मौहल्ले में जमा भीड़ से कर डाली. जिसके बाद इन्टरनेट पर युवाओं ने उस नेता को ट्रोल करने के लिए JCB Memes शेयर करना शुरू कर दिया.
- साथ ही कई लोगों का मानना है की इन्टरनेट पर Sunny Leone का JCB मशीन के ऊपर चढ़ कर तस्वीर शेयर करना JCB ki khudai हैशटैग वायरल होने का कारण बना.
- वहीं पाकिस्तान में हुयी क्रिकेट लीग PCL में दर्शकों की संख्या लगभग न के बराबर होने के बाद तंज कसते हुए कई व्यंग ऐसे सामने आये जिसमे कहा गया की इस से ज्यादा भीड़ तो हमारे देश में मोहल्ले में हो रही JCB की खुदाई के दौरान ही देखने को मिल जाती है.
तो उम्मीद है अब आपको अंदाजा हो गया होगा की इन्टरनेट पर वायरल होने वाली सामिग्री के पीछे कितना भारी भरकम और बहुमूल्य कारण छुपा रहता है. खैर, आइये नजर डालते है कुछ JCB Memes पर जिन्होंने ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब गुदगुदाया.
Hurts more than breakups ?#JCBkikhudai #jcbmemes #JCBKiKhudayi #haidaiyya pic.twitter.com/iFlMAPTbHZ
— Rickshawali (@Rickshawali) May 28, 2019
because it's trending… ???#JCBkikhudai #JCBkiKhudaai pic.twitter.com/eJRkqogUhw
— अलीशा शर्मा (@OutragedBuddha) May 28, 2019
Road roller be like…. #JCBkikhudai pic.twitter.com/J3p14hxpBa
— Ms. Glenlivet (@NautankiWali) May 29, 2019
JCB Memes ही नहीं इस से पहले पाकिस्तान को लेकर काफी मीम्स भी सोशल मीडिया पर Trending रहे है और कई चेहरे जैसे धिन्चक पूजा, दीपक कलाल, स्वामी ओम, ओम प्रकाश और प्रिय प्रकाश ने खूब हंसाया है.