Vivo IPL 2019 | बीसीसीआई ने जारी की IPL 2019 Auction Date

0

IPL 2019 Auction Date

क्रिकेट का त्यौहार IPL , जिसका इन्तेजार हर क्रिकेट प्रेमी करता है. हाल ही में ख़त्म हुआ IPL 2018 अब अपने अगले नए संस्करण IPL 2019 की तैयारियों में जुटा है. जिसके लिए आईपीएल समिति कार्यरत है और विचार विमर्श जारी है. आ रही खबरों में कई खिलाड़ियों , नियमों और टीमों को लेकर बदलाव की सम्भावना है लेकिन अभी इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

IPL 2019 Auction Date की बात करें तो जैसा की हम सभी जानते है हाल ही में हुए IPL 2018 में Mega Auction हुआ था जिसमे लगभग सभी खिलाड़ियों की दुबारा से बोली लगी थी जो की नियम के अनुसार हर पांच साल बाद होती है. ऐसे में इस साल होने वाले आईपीएल में Mini Auction देखने को मिलेगा और कुछ ही खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे.

आ रही खबरों के मुताबिक IPL 2019 Auction Date दिसम्बर महीने की 15 या 16 तारीख को माना जा रहा है. जिसपर BCCI ने भी फ़िलहाल मोहर लगाई है. साथ ही उम्मीद यह भी की जा रही है की हर टीम IPL 2019 Auction के दौरान अपने कुछ खिलाड़ियों को पुनः बदल पायेगी. IPL 2019 Auction के लिए लागू किये जाने वाले नियम अभी स्पष्ट नहीं है. यदि आप गूगल पर IPL 2019 Auction Date या IPL 2019 Schedule को लेकर कुछ भी तलाशते है तो आपको कई विडियो और लेख मिल जाएगे जिसमे बिना आधिकारिक जानकारी के ही खबर को बताया जा रहा है.

IPL 2019 Auction Date को लेकर चल रही ख़बरों पर नजर डाले तो चर्चा है शिखर धवन अपने खेमे में खुश नही है जिसके लिए वह टीम के बदलाव को लेकर गंभीर है और किसी दूसरी टीम का हिस्सा बनना चाहते है.

ख़बरों की माने तो 2019 में चुनाव के कारण IPL 2019 को भारत से बाहर दुबई में किया जा सकता है. साथ ही IPL 2019 Schedule भी 29 मार्च से 19 मई माना जा रहा है.

IPL 2019 Schedule को आने वाले वर्ल्ड कप और चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही 29 मार्च से 19 मई किया गया है जिसका कारण यह भी है की भारत ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच IPL 2019 के खत्म होने के ठीक 16 दिन बाद खेलना है. जिसके पीछे कोर्ट का नियम है की IPL के बाद हर खिलाड़ी को कम से कम 15 दिन का आराम जरूरी है.

IPL Facts and Records

क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में टी20 को आज के समय में युवा लोग खूब पसंद करते है. जिसके पीछे का कारण है की इस फॉर्मेट में काफी हलचल और रोमांच देखने को मिलता है लेकिन कुछ समय पहले ऐसा नहीं था IPL के आने के बाद से ही क्रिकेट को यह दिशा मिली है.

IPL 2019 Schedule | IPL Facts | IPL Facts and Records | Facts about IPL | IPL Facts and Trivia | IPL 2019 Auction | IPL Schedule | IPL 2019 Auction Date.

आइये एक नजर डालते है कुछ दिलचस्प IPL Facts and Records पर.

  • 23 सितम्बर 2007 में लांच किया गया IPL आज क्रिकेट की सबसे पसंदीदा लीग है.
  • IPL की लोकप्रियता बढने के पीछे कई कारण और विवाद रहे जिसने दर्शकों को खूब अपनी ओर आकर्षित किया. जिसमे पहले ही मैच में ब्रेंडम मक्कुलम की ताबड़तोड़ 158 रनों की पारी ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी जिसके बाद से वह आज भी यादगार है.
  • भारत के लाजबाब फील्डर भले ही इस समय क्रिकेट टीम में अपनी जगह को लेकर परेशान हों लेकिन उनकी फील्डिंग का कोई जबाब नहीं है. हम बात कर रहे है सुरेश रैना की जिन्होंने आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा कैच लपके है.
  • आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता और मुंबई की टीम जरुर होती है.
  • आईपीएल में खूब पैसा बहाया जाता है , बात फिर चाहे खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने की हो या फिर ग्लैमर और चमक दमक की. IPL में अभी तक सबसे ज्यादा 16 करोड़ में युवराज सिंह को खरीदा गया है जबकि आईपीएल की प्राइज मनी 15 करोड़ है.
  • स्पिन गेंदबाज पियूष चावला की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 400 से ज्यादा ओवर किये है जिसमे उन्होंने अभी तक एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है.
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप के हीरो रहे गौतम गंभीर के नाम है लेकिन दूसरा पहलू यह भी है की सबसे ज्यादा शून्य पर गौतम गंभीर ही आउट होकर वापस लौटे है.
  • Adam Gilchrist का नाम आते ही ऑस्ट्रेलिया टीम की वह छवि हमारे सामने उभरती है जिसे हराना हर टीम का सपना हुआ करता था और वह सपना किस्मत वालों का पूरा होता था. आज ऑस्ट्रेलिया टीम के हालात जो भी हों लेकिन गिलक्रिस्ट के नाम शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड यह है की उन्होंने आईपीएल में मात्र एक गेंद डाली है जिसपर उन्होंने हरभजन सिंह को पवेलियन वापस भेजा है.
  • आईपीएल के इतिहास में अपने स्पेल में सबसे कम रन आशीष नेहरा और फिडेल एडवर्ड्स के नाम है जिन्होंने 4 ओवेरों में मात्र 6 रन ही दिए है.

तो यह थे कुछ IPL Facts and Records और IPL 2019 Auction Date से जुडी जानकारी जो हमें दिसम्बर में होती दिख सकती है.

अन्य प्रष्ठ

Sapna Choudhary Video | नेट पर पॉपुलैरिटी देख रह जायेगे हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here