INTERNET FACTS in Hindi | इन्टरनेट से जुड़े रोंचक तथ्य

2

INTERNET FACTS

 

 

कुछ ही वर्षो में INTERNET आज हर किसी की जरुरत बन चूका है. INTERNET को शब्दों में ब्यान करना भी अब मुश्किल है क्युकी INTERNET हर व्यक्ति की जिन्दगी का अहम् हिस्सा है. आज हम आपके लिए लाये है ऐसे ही कुछ INTERNET FACTS जो आपने शायद कभी न पढ़े और सुने होंगे.

 

इन्टरनेट से जुड़े रोंचक तथ्य

 

  • भारत की 125 करोड़ जनसँख्या में 25 करोड़ लोग ही इन्टरनेट का हिस्सा है यानी भारत में लगभग 20 प्रतिशत लोग ही इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है.

 

  • विश्व की बात करे तो 720 करोड़ में से 300 करोड़ लोग ही इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे है. या हम यूँ कहे दुनिया में 40% लोग ही इन्टरनेट यूजर है.

 

  • 1991 तक इन्टरनेट पर कोई भी वेबसाइट नहीं थी और आज की बात करें तो इन्टरनेट पर 110 करोड़ वेबसाइट उपलब्ध है जो की लगातार बढती जा रही है.

 

  • E-mails की बात करें तो हर सेकंड इन्टरनेट पर 24लाख mails भेजे जाते है. जो की अपने आप में काफी बड़ी संख्या है.

 

  • Whatsapp पर हर एक सेकंड में 2.5 लाख से ज्यादा मेसेज भेजे जाते है.

 

  • हर सेकंड Youtube पर 1 लाख से अधिक विडियो देखि जाती है.

 

  • प्रत्येक सेकंड Google पर 60हजार लोग सर्च करते है.

 

  • Facebook की बात करें तो हर सेकंड में 50 हजार लाइक होते है.

 

  • ट्वीटर सोशल मीडिया का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है जिसपर हर सेकंड नए ट्वीट की संख्या 10000 रहती है.

 

  • पूरे इन्टरनेट पर ट्रैफिक की बात करें तो 27000GB का ट्रैफिक होता है.

 

Internet Facts
Image Source : Google

 

  • चीन में इन्टरनेट की लत से परेशान लोगो को मानसिक रूप से बीमार लोगो की श्रेणी में लिया जाता है और उनका इलाज एक घटक बिमारी से ग्रस्त व्यक्ति के तौर पर होता है.

 

  • दुनिया भर में इन्टरनेट पर लगभग 40% हिस्सा पोर्न और न्यूड तस्वीरों से घिरा हुआ है जो की लगातार बढ़ता जा रहा है.

 

  • HTML जो की वेब डेवलपमेंट लैंग्वेज है , अमेरिका में 10 में से 2 व्यक्ति इसे यौन रोग HIV की तरह समझते है.

 

  • विशेषज्ञों की माने तो इन्टरनेट का ज्यादा इस्तेमाल मानसिक रोग है जिसे अब मानसिक बीमारी के तौर पर मान्यता देने के बारे में भी विचार हो रहा है.

ये भी जानें :

 

जरा सोचिये .. क्या iphone खरीदना जरुरी है ?

 

 

 

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here