Indian Standup Comedians
Standup Comedians | पिछले कुछ सालो में youtube ने हम सभी की जिन्दगी में अपना एक स्थान प्राप्त कर लिया है. रोज ही हम कोई न कोई विडियो youtube पर जरुर देखते है फिर चाहे वह कुछ सीखने को लेकर हो या फिर खाली समय में मनोरंजन के लिए देखी गयी कोई विडियो.
ऐसे में youtube ने कई लोगो को अपनी प्रतिभा सभी के सामने रखने का मौका भी दिया है जिसे लोग बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे है. आज हम बात करेंगे ऐसे ही Standup Comedians की जिन्होंने थोड़े ही समय में अपनी अलग पहचान बनायीं है.
कुछ बड़े और फेमस Standup Comedians की बात करे तो जाकिर खान ने आज के भारतीय युवाओं को ” सख्त लौंडा ” जैसी उपाधी से रूबरू कराया है जिसके बाद हर अकेला लड़का जिसे लड़की नहीं मिलती खुद को तसल्ली देने के लिए जाकिर का फैन बता कर थोड़ी झेप मिटाता है.
आइये एक नजर डालते है ऐसे ही Standup Comedians की लिस्ट और उनकी youtube पर काफी फेमस हुयी विडियो पर.
Zakir Khan
Aditi Mittal
Rahul Subramanian
Amit Tondon
Varun Thakur
Abish Mathew
Daniel Fernandes
Rohan Desai
Karunesh Talwar
Naveen Richard
यह भी देखें :
https://hindipanda.com/condoms-tagline/
[…] क्या आप इन भारतीय Standup Comedians को जानते है ? […]